WWE Super ShowDown 2020, Results: WWE के सबसे बड़े महामुकाबले में से एक सुपर शोडाउन 2020 का सऊदी अरब में कल धमाकेदार इवेंट रहा। इस इवेंट के दौरान ज्यादातर मैच के परिणाम वैसे ही रहे जैसे पहले से अपेक्षा थी लेकिन हर मैच में जबरदस्त रोमांच था जिसे सऊदी अरेबिया के अलावा विश्व भर की जनता ने जमकर एन्जॉय किया। WWE सुपर शोडाउन के दौरान कुछ ऐसे भी पल आए जब दर्शकों की सांसे थम गई। दरअसल तमाम अटकलों के बीच रिंग के सबसे बड़े खिलाड़ी द अंडरटेकर ने सभी को चौंकाते हुए रिगं में प्रवेश किया और Tuwaiq Trophy जीतकर सभी को चौंका दिया। आइये जानते हैं WWE Super ShowDown के मैचों के रिजल्ट:
Goldberg wins the Universal Championship: बिल गोल्डबर्ग नए विश्व चैंपियन बन गए हैं। बिल गोल्डबर्ग ने जैकहैमर के साथ ब्रे वायट को रिंग में शिकस्त दी। बिल गोल्डबर्ग की इस जीत से दर्शकों के मन में 1998 के बिल गोल्डबर्ग की यादें ताजा हो गई।
Bayley defeated Naomi: सऊदी अरेबिया के इतिहास में ये मैच दूसरा महिला मैच था जिसमें बेली ने बड़ी ही आसानी से नाओमी को हराकर SmackDown Women’s Championship का खिताब जीत लिया।
Roman Reigns defeats Baron Corbin: रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के खिलाफ स्टील केज में हुआ जिसमें रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को धूल चटाते हुए जीत दर्ज की।
Brock Lesnar defeats Ricochet: रिंग में आतंक का दूसरा नाम ब्रॉक लेसनर ने बड़ी ही आसानी से Ricochet को शिकस्त दी। Ricochet पल भर के लिए भी ब्रॉक के सामने रिंग में टिक नहीं पाए और बड़ी जल्दी ही हिम्मत हार गए मैच के दौरान एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि Ricochet ब्रॉक को टक्कर दे सकते हैं।
Mansoor defeats Dolph Ziggler: दर्शकों को उम्मीद थी कि जिगलर, मंसूर पर भारी पड़ेगे लेकिन इसके उलट मंसूर ने सभी को चौंकाते हुए जिगलर को हरा दिया।
Seth Rollins and Murphy retain Raw tag titles: सेठ रॉलिन्स ने मर्फे के साथ मिलकर Street Profits को शिकस्त दी और Raw tag titles अपने पास बरकरार रखा।
Miz and John Morrison win SmackDown tag titles: द मिज और जॉन मॉरिशन ने द न्यू डे को शिकस्त देकर SmackDown tag titles जीत लिया।
Undertaker wins Tuwaiq Trophy Gauntlet match: रिंग में एजे स्टाइल को पिन करने के बाद रिंग के महाबली द अंडरटेकर ने अपना कोट तक नहीं उतारा और बड़ी ही आसानी से Tuwaiq Trophy जीत ली।
