WWE Super Showdown 2020 Results: WWE के रिंग में काल का दूसरा नाम बन चुके ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) के अंदाज से तो सभी लोग वाकिफ हैं। ब्रॉक लेसनर जब रिंग में गरजते हैं तो फिर सामने वाले रेसलर की क्या हालत होती है ये बात कोई रे मिस्टेरियो या फिर केन वैलासकेज (Cain Velasquez) जैसे धुरंधर से पूछ सकता है। इस बार भी WWE सुपर शो डाउन मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ। ब्रॉक लेसनर ने रिकोसेट (Ricochet) को इतना कूटा की उनकी हालत नाजुक हो गई।
वैसे तो WWE सुपर शो डाउन के इस मैच में ज्यादा कुछ था नहीं। रिंग में ब्रॉक लेसनर के सामने रिकोसेट बिल्कुल बच्चे लग रहे थे और ब्रॉक को मारना तो दूर वो उन्हें छू तक नहीं पा रहे थे। हमेशा की तरह इस बार भी ब्रॉक रिंग में आए, सामने वाले रेसलर को देखा, हंसा और फिर बुरी तरह से उसको कूट दिया। लेसनल और रिकोसेट का ये मैच 2 मिनट से भी कम समय तकरीबन 90 सेकंड में खत्म हो गया।
मालूम हो कि WWE सुपर शो डाउन के दौरान लगभग सभी मैच के परिणाम वैसे ही रहे जैसे पहले से अपेक्षा थी लेकिन हर मैच में जबरदस्त रोमांच था जिसको फैंस ने काफी एन्जॉय किया। फैंस को वो भी देखने को मिला जिसकी कम लोगों को ही उम्मीद थी दरअसल रिंग के सबसे बड़े खिलाड़ी द अंडरटेकर ने सभी को चौंकाते हुए रिगं में प्रवेश किया और तुवेक ट्रॉफी के लिए हो रहे मुकाबले में जीत दर्ज की। अंडरटेकर, रे मिस्टीरियो की जगह छठे सुपरस्टार के रूप में मैच में शामिल हुए थे। मुकाबले में शामिल होने के बाद अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को हराकर आसानी से तुवेक ट्रॉफी जीत ली।
बता दें कि इस मैच के अलावा बिल गोल्डबर्ग नए विश्व चैंपियन बन गए हैं। बिल गोल्डबर्ग ने जैकहैमर के साथ ब्रे वायट को रिंग में शिकस्त दी। बिल गोल्डबर्ग की इस जीत से दर्शकों के मन में 1998 के बिल गोल्डबर्ग की यादें ताजा हो गई। वहीं रोमन रेंस का मुकाबला किंग कॉर्बिन के खिलाफ स्टील केज में हुआ जिसमें रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को धूल चटाते हुए जीत दर्ज की।