WWE Royal Rumble 2020: WWE के सबसे रोमांचक इवेंट रॉयल रम्बल (Royal Rumble 2020) की खुमारी फैंस के सर चढ़कर बोली, वहीं रॉयल रम्बल 2020 में शानदार फाइट्स भी देखने को मिलीं। रविवार को हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई के दूसरे सबसे बड़े इवेंट में इस बार मशहूर रेस्लर और 11 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके ऐज (Edge) ने धमाकेदार वापसी की। 46 वर्षीय ऐज ने 30 मैन वाले ओवर द रोप एलिमिनेशन फाईट में 21वें नबंर पर एंट्री लेकर सभी को चौंका दिया। इससे पहले ऐज साल 2011 में अपनी गले की चोट की वजह से रिटायरमेंट ले चुके थे। उसके बाद उन्हें डब्ल्यू डब्ल्यू ई के हॉल ऑफ फेम सितारों की सूची में शामिल कर लिया गया था।

37वें रॉयल रम्बल के 30 मेन एलिमिनेशन मैच में जहां एक तरफ ऐज की एंट्री शानदार तरीके से हुई तो वहीं दूसरी तरफ ड्रियू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने इस मैच को जीत कर सबको चौंका दिया। ओवर द रोप एलिमिनेशन मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने सबसे ज्यादा 13 लोगों को रिंग से बाहर किया लेकिन फिर भी वो ये खिताब जीत नहीं सके। इस मैच के आखिर में 3 रेस्लर रिंग में बचे थे, रोमेन रेंस, ड्रियू मैकइंटायर, और ऐज इस दौरान रोमन रेंस ने ऐज को रॉयल रम्बल मैच से बाहर का रास्ता दिखाया, इसके अलावा आखिर में रोमन रेंस को हराकर ड्रियू मैक इंटायर ने ये खिताब अपने नाम कर किया।

बता दें डब्ल्यूडब्ल्यूई में हर एक रेस्लर का सपना होता है कि वो 30 मेन एलिमिनेशन वाला रॉयल रम्बल मैच जीते, क्योंकि इसकी जीत के बदले उसे रेस्लिंग का कुंभ कहे जाने वाले रैसलमेनिया में डब्ल्यू डब्ल्यू ई चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर चुना जाता है और अपने रैस्लिंग करियर में हर रैस्लर की ये चाहत होती है कि वो एक बार रैसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप की फाइट लड़कर अपना नाम वर्ल्ड रैसलिंग के इतिहास में दर्ज कराए।

इससे पहले साल 2019 में सेथ रोलेंस ने ये खिताब अपने नाम किया था। वहीं ट्रिपल एच, रैंडी ओर्टेन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे दिग्गज रैस्लर रॉयल रम्बल के इस खिताब को एक से ज्यादा बार जीत चुके हैं।