RAW: WWE के फैंस के लिए इस बार की मंडे नाइट रॉ काफी कमाल रही है। जहां मौजूदा WWE चैंपियन ब्रॉक लेसनर रिंग में वापसी करते दिखाई दिए। द बीस्ट ब्रॉक लेसनर रिंग में कुछ बोल ही रहे उसी वक्त वहां रॉयल रंबल के मेन इवेंट विनर ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में धमाकेदार एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने ब्रॉक लेसनर को Wrestlemania 36 में हराने की बात कहते हुए चेतावनी दी। जिसके बाद WWE के खूंखार रेसलर्स में शुमार ब्रॉक रिंग छोड़ कर जाने लगे। लेकिन रिंग से निकलते वक्त ब्रॉक तेजी से मैकइंटायर की तरफ हमला करने बड़े जिसके बाद मैकइंटायर ने हिट बैक करते हुए लेसनर को रिंग के बाहर फेंक दिया। इससे पहले जब ब्रॉक रिंग में आए थे तो फैंस उनको देख बुरी तरह चिड़ा रहे थे।

मैकइंटायर ने रॉयल रंबल में 30 मैन ओवर द रोप एलिमिनेशन मैच जीत कर रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी ठोकी थी। वहीं इसी मैच में ब्रॉक लेसनर ने 30 में से 17 लोगों को रिंग के बाहर फेंक कर नया रिकार्ड कायम किया था। इससे पहले 14 रेसलर्स को रिंग के बाहर फेंकने का ये रिकार्ड केन के नाम दर्ज था। इसी मैच में ड्रू मैकइंटायर ने शानदार मूव्स दिखाते हुए ब्रॉक लेसनर को रिंग से बाहर कर दिया था। जिसके बाद रॉ में एक बार फिर उन्होंने ब्रॉक की तरफ दुश्मनी दिखाते हुए उन्हें फिर से धो दिया।

WWE की रिंग से लेकर एंट्रेंस तक मैकइंटायर ने लेसनर की धुलाई की जिसके बाद रेसलमेनिया की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने लेसनर से उनका टाइटल छीनने की चेतावनी भी दे डाली। वहीं इससे पहले फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में नए नवेले यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को द बिग डॉग रोमन रेंस उनके टाइटल के लिए Wrestlemania 36 में चुनौती मिली है।

बता दें WWE का Wrestlemania 36 सबसे बड़ा इवेंट होता हैं जिसमें फाइट जीतना हर एक रेसलर का सपना होता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रॉक और गोल्डबर्ग अपना-अपना टाइटल बचाने में कामयाब होते हैं, या फिर इन दोनों को हरा WWE को दो नए चैंपियंस मिल जाएंगे।