WWE News, WWE Raw: WWE के रिंग में मंडे नाइट रॉ के दौरान मैट हार्डी (Matt Hardy) ने वापसी कर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) से बातचीत करने की कोशिश की। दरअसल रैंडी ऑर्टन ने मैट हार्डी के दोस्त ऐज पर हमला किया था। इसी सवाल का जवाब जानने के लिए मैट हार्डी ने सीधे रैंडी से बात करने के बारे में सोची लेकिन इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था।
दरअसल मैट से बातचीत करने की जगह रैंडी ऑर्टन उनपर बिफर पड़े और जोरदार अटैक कर दिया। रैंडी ने बेरहमी से बिल्कुल उसी तरह मैट हार्डी को पीटा जैसे दो हफ्ते पहले ऐज को पीटा था। मैट हार्डी कुछ समझ पाते इससे पहले ही रैंडी ऑर्टन ने उनकी जमकर कुटाई कर दी। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे थे कि मैट हार्डी, रैंडी ऑर्टन से बदला लेने के लिए जरूर आएंगे लेकिन इसके उलट मैट ने WWE यूनिवर्स को ही अलविदा कह दिया है।
GOODBYE. https://t.co/qplBdmjFKp pic.twitter.com/SSsKpErA4H
— Matt Hardy in LIMBO (@MATTHARDYBRAND) February 11, 2020
मैट हार्डी ने ट्विटर पर बताया कि उनका वापसी करने को लेकर कोई भी इरादा नहीं है जिसके चलते मैट हार्डी ने गुडबॉय लिखकर पिक्चर पोस्ट की है। ऐसे में इस बात की अटकलें लगना तेज हो गई हैं कि हो न हो रॉ में अंतिम बार मैट को देखा गया है। अब इस बात को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन ऐसा मैट ने क्यों कहा इसका जवाब भी अभी तक नहीं मिल पाया है।
बता दें कि मैट हार्डी WWE कंपनी से खुश नहीं है और ऐसा वो पहले भी कई बार अपने बयानों में कह चुके हैं। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि मैट आने वाले समय में किसी और कंपनी में नजर आते हैं या फिर उनका ये पोस्ट महज एक मजाक हो। इससे पहले मैट ने रेसलमेनिया 33 में वापसी करते हुए सबको चौंकाया था जिसके बाद फैंस ने सोचा था कि मैट रॉ या स्मैकडाउन में वापसी कर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

