WWE News, WWE Raw: WWE के रिंग में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) कितने क्रूर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है। रैंडी ऑर्टन अपने दुश्मनों पर कितना हावी रहते हैं ये उनके पिछले मुकाबलों से पता चलता है। हाल ही में रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब रैंडी ऑर्टन ने मैट हार्डी (Matt Hardy) पर हमला कर दिया और उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा की वो उठने में असमर्थ नजर आए।

रैंडी ऑर्टन के इस व्यवहार से फैंस को बहुत ज्यादा धक्का लगा क्योंकि किसी ने भी ये उम्मीद नहीं की थी कि रिंग में रैंडी ऑर्टन मैट हार्डी के साथ कुछ ऐसा करेंगे। बाद में wwe टीम की तरफ से कुछ लोग आए और स्ट्रेचर पर रखकर मैट हार्डी को ले गए। मालूम हो कि रैंडी ने बेरहमी से बिल्कुल उसी तरह मैट हार्डी को पीटा जैसे दो हफ्ते पहले ऐज को पीटा था। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि मैट हार्डी, रैंडी ऑर्टन से बदला लेने के लिए जरूर आएंगे।

जब मैट हार्डी को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा था तब फैंस काफी ज्यादा भावुक हो गए थे और मैट हार्डी को मोटिवेट करने के लिए हार्डी- हार्डी चिल्ला रहे थे। रैंडी ऑर्टन एक हील हैं और फिलहाल वो रिंग में अपने किरदार को अच्छी तरह से निभा रहे हैं एक हील के तौर पर रैंडी का हर काम उन्हें फायदा ही पहुँचा रहा है।


बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही मैट हार्डी ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी थी कि फिलहाल wwe के रिंग में वापसी का उनका कोई इरादा नहीं है। मैट हार्डी ने ट्विटर पर गुडबॉय लिखकर पिक्चर पोस्ट की थी। ऐसे में इस बात की अटकलें लगना तेज हो गई हैं कि हो न हो wwe में ऐज की वापसी का पूरा माहौल तैयार हो चुका है। फिलहाल ऐसा लगा रहा कि मैट हार्डी पर रैंडी ऑर्टन द्वारा किए गए इस हमले का बदला कोई और नहीं बल्कि ऐज लेगा। ऐसे में अब माहौल काफी मजेदार हो गया है क्योंकि फैंस इसी पल का इंतजार काफी वक्त से कर रहे थे।