WWE News: WWE की रिंग में विरोधियों के काल का दूसरा नाम बन चुके ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) के होश उस वक़्त उड़ गए जब उनका सामना रिंग के महाबली बिल गोल्डबर्ग (Bill Goldberg) के साथ हुआ। समर स्लैम की एक फाइट के दौरान कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की हो। दरअसल फाइट के दौरान ब्रॉक लेसनर, बिल गोल्डबर्ग को मारना तो दूर छू तक नही पाते हैं।

हुआ यूं कि 12 साल बाद रिंग में वापसी कर रहे बिल गोल्डबर्ग ने महज 90 सेकंड में द बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लेसनर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मैच की शुरुआत से ही गोल्डबर्ग, लेसनर पर भारी पड़ते हुए नजर आते हैं। लेसनर अपने चिर परिचित अंदाज में गोल्डबर्ग को घूरते हैं जिसके बाद गोल्डबर्ग, लेसनर को इतनी जोर का धक्का मारते हैं कि वो रिंग में गिर पड़ते हैं।

बिल गोल्डबर्ग के वार से ब्रॉक लेसनर काफी शॉक होते हैं। गोल्डबर्ग के वार से संभलकर लेसनर उठने की कोशिश कर ही रहे होते हैं कि इतने में गोल्डबर्ग उन्हें एक के बाद एक 2 स्पेयर मार देते हैं। गोल्डबर्ग के वार से लेसनर घुटनों पर आ जाते हैं। लेसनर की ऐसी हालत देख वहीं पर मौजूद उनके मैनेजर पॉल हेमेन गोल्डबर्ग के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगने लगता है।

बिल गोल्डबर्ग, पॉल हेमेन को दरकिनार कर अपना आखिरी दांव चलते हैं। और जैसे ही ब्रॉक लेसनर अपने पैरों पर खड़ा होता है उसे तुरंत जैक हैमर मारकर मैच खत्म कर देता है। इस पूरे मैच के दौरान देखने वाली बात ये होती है कि लेसनर 1 सेकंड के लिए भी बिल गोल्डबर्ग का सामना करने में कामयाब नही हो पाते हैं। इतिहास की बड़ी से बड़ी फाइट जीतने वाले ब्रॉक लेसनर के कैरियर में ये हार सबसे बड़ी पराजय में से एक है।