Happy International Women’s Day 2019: बॉलीवुड में इन दिनों महिला प्रधान फिल्मों का बोलबाला है। लेकिन एक वक्त था जब फिल्मी दुनिया में भी सिर्फ पुरषों को ही प्रार्थमिकता मिलती थी। ऐसे में हमेशा सवाल उठाए जाते रहे कि फिल्मी पर्दे पर महिलाओं को सिर्फ ग्लैमर और ओब्जेक्ट के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाता है। फिल्मों में महिलाओं को हीरो के मुकाबले बेहद कम डायलॉग्स मिला करते थे। एक्ट्रेस को फिल्म में सिर्फ आइटम नंबर और रोमांस करने के लिए ही कहा जाता था। लेकिन अब वो वक्त बदल चुका है। नए जमाने के साथ नई एक्ट्रेस ने अपने काम के जरिए ‘हिरोइन’ की परिभाषा को ही बदल डाला है।
ऐसे में आज की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में अपनी एक खास जगह बनाई है। महिलाएं फिल्मों में अब पर्दे पर सिर्फ ग्लैमर छलकाने के लिए ही एंटर नहीं होती हैं। खास बात तो ये है कि अगर किसी फिल्म में एक्ट्रेस को सिर्फ डांस करने भर का रोल दिया जाता है तो इस हालत में उन्हें फिल्म को न कहने का दम भी आ गया है। जानिए ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अलग राह पर चलकर अपने सफल रास्ते खुद बनाए:-
कंगना रनौत: इस श्रेणी में कंगना रनौत का नाम टॉप पर रखा जाए तो कुछ गलत न होगा। बिना किसी बैक के एक्ट्रेस ने इंडियन सिनेमा में अपनी एक खास पहचान बनाई है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों के चलते काफी ट्रेंड भी कर रही हैं। कंगना रनौत नेपोटिज्म से लेकर पॉलिटिक्स तक हर टॉपिक पर बेधड़क होकर बोलना जानती हैं। कंगना रनौत ने अपने शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया। खुद पर विश्वास रखते हुए हर मुश्किल को आसानी से पार करते हुए आज कंगना एक्ट्रेस से डायरेक्टर बन चुकी हैं। ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस कंगना अब तक कई फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। ‘तन्नु वेड्स मन्नु’, तन्नु वेड्स मन्नु 2 और क्वीन जैसी फिल्मों में कंगना ने अपनी एक्टिंग का नमूना पेश किया है। वहीं हाल ही में आई फिल्म मणिकर्णिका में एक्ट्रेस कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का मजबूत किरदार बड़े गौरव के साथ निभाया है।

आलिया भट्ट: इस जनरेशन की एक्ट्रेस आलिया भट्ट टैलेंट से भरपूर है। आलिया में एक्टिंग के साथ साथ गायिकी का भी हुनर है। आलिया बेशक एक किड स्टार हैं लेकिन उन्होंने खुद को बड़े पर्दे पर साबित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। आलिया ने अपने छोटे से करियर में कई हिट फिल्में दी हैं- राजी, डियर जिंदगी, हाईवे जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने दमदार किरदार के साथ स्क्रीन को हिट किया। दर्शकों ने आलिया की इन फिल्मों को बहुत प्यार दिया।

विद्या बालन: विद्या बालन एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्हें अपनी फिल्में हिट कराने के लिए किसी सुपरखान की जरूरत नहीं होती। फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’, तुम्हारी सुलु, और कहानी जैसी फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आई। विद्या की इन फिल्मों में किसी बड़े एक्टर की एंट्री नहीं हुई ऐसे में भी ये फिल्में हिट साबित हुईं।

दीपिका पादुकोण: आज बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर को ऊंचाइयां देने के लिए खूब मेहनत की। दीपिका का भी इंडस्ट्री में कोई गॉड फादर नहीं था। ऐसे में उन्होंने अपने स्ट्रगल को अपनी शक्ति बनाया और ऑडीशन के जरिए ‘ओम शांति ओम’ हासिल की। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। रामलीला, पीकू, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में एक्ट्रेस की अदाकारी को खूब सराहा गया।

अनुष्का शर्मा : अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत यश राज के बैनर तले बनी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से की। इस फिल्म में अनुष्का दर्शकों को बहुत पसंद आईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम कर खुद का प्रोडक्शन भी शुरू किया। अपने प्रोडक्शन में अनुष्का ने एनएच 10, परी, फिलौरी जैसी फिल्में बनाईं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

