अभिनेत्री तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अभिनेत्री कई अहम मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिए बेबाकी से अपनी राय भी रखती हैं। सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू को हाजिरजवाबी के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में तापसी पन्नू ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रही एक महिला को करारा जवाब दिया है। दरअसल यह महिला अभिनेत्री को ट्वीट कर ट्रोल कर रही थी कि ‘आपको सेलिब्रिटी बनने के लिए क्रैश कोर्स करने की जरूरत है। आप हर दूसरे दिन ऋषि कपूर की तरह व्यवहार करने लगती हैं। ट्विटर पर झगड़े करती हैं और ट्रोल्स को गालियां देती हैं।’
इसपर नजर पड़ते ही तापसी पन्नू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘आप नामांकन कब शुरू कर रही हैं। जिस तरह से आप नजरअंदाज कर रही हैं ऋषि कपूर एक बेहतरीन स्टार हैं। मुझे काफी प्रसन्नता होगी अगर मैं उनकी थोड़ी भी बराबरी कर सकूं। इसपर इस महिला ने जवाब दिया कि मेरे कहने का मतलब है ऋषि कपूर 8 बजे के बाद’। महिला और अभिनेत्री के बीच कुछ देर तक यह ट्विटर वॉर चला और दोनों एक दूसरे को जवाब देते नजर आए।
इस शख्स ने उस वक्त लिखा था कि ‘आपको अपनी औकात में रहना चाहिए आखिरकार आप फिल्म अभिनेत्री हैं और कुछ नहीं।’ इसपर भी अभिनेत्री ने इस शख्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि ‘सर जी आप कौन हैं? कोई नया विभाग है क्या औकात तय करने वाला और आप जो भी हैं फिलहाल अपनी औकात से बाहर की बात कर रहे हैं और इससे ज्यादा आपका मनोरंजन करना मेरी औकात से बाहर होगा।’
