‘धुरंधर’ फिल्म इस वक्त सुर्खियों में है। इसकी कहानी 1999 में हुए IC-814 विमान हाइजैक और 2001 के भारतीय संसद हमले पर आधारित है। रणवीर सिंह ने भारत की खुफिया एजेंसी के प्रमुख अजय सान्याल की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में 26/11 की झलक भी दिखाई गई है, जिसे देख एक महिला को ताज होटल की वो भयानक रात याद आ गई थी, जब वो हमले में बाल-बाल बची थी।
महिला ने सुनाई आपबीती
रजिता बग्गा नाम की महिला ने खुद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया है कि इस फिल्म को देख उनकी 26/11 हमले की दर्दनाक यादें ताजा हो गईं। रजिता बग्गा ने एक लंबे-चौड़े पोस्ट में उस रात की पुरी कहानी बताते हुए लिखा, “मैं 26/11 की रात अपने पति अजय बग्गा के साथ ताज होटल में थी। हम खुशकिस्मत थे कि उस रात हम उस भयानक आतंकवादी हमले में बच गए और 14 घंटे बाद हमें जिंदा बचाया गया। मेरे लिए धुरंधर में सबसे रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन वो लाल स्क्रीन थी। जहां 26/11 के आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स की असली आवाज की रिकॉर्डिंग चलाई गई थी। ये सुनना कि हैंडलर्स आतंकवादियों को क्या करने का निर्देश दे रहे थे। ये कितना क्रूर,अमानवीय और घिनौना था -इसने मेरे पूरे शरीर में सिहरन पैदा कर दी। दूसरी तरफ से उस सीन को फिर से देखना- हैंडलर्स का हर बम फटने और हर व्यक्ति के मारे जाने पर जश्न मनाना। अगर ये हमें गुस्से और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नए सिरे से प्रतिबद्धता से नहीं भरता है तो और क्या करेगा?”
रजिता बग्गा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “17 साल बीत गए हैं लेकिन जो हुआ और जो हमारे साथ हो सकता था उसकी याद ने मुझे अंदर तक हिला दिया। दिल दहला देने वाली और दर्दनाक। धुरंधर और इसके मेकर्स को बहुत-बहुत श्रेय कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि पूरी नई पीढ़ी सिर्फ 2-3 मिनट में समझ जाए कि 26/11 को असल में क्या हुआ था। रणवीर सिंह का वो लुक पूरी पीढ़ी को परेशान करेगा।”
यह भी पढ़ें: ‘हर देशभक्त के लिए एक प्रेम पत्र है’, प्रीति जिंटा ने Dhurandhar को बताया बेस्ट फिल्म, पूरी टीम को दी बधाई
यह भी पढ़ें: धुरंधर की सबसे बड़ी विफलता है फिल्म का एंटी-क्लाइमेक्स, सेकेंड पार्ट में होगी आदित्य धर की अग्निपरीक्षा
प्रीति जिंटा ने भी फिल्म को बताया देशभक्तों के लिए लव लेटर
इस फिल्म को देख प्रीति जिंटा ने भी लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से वो जो फिल्में देखती आई हैं, उनमें से ये फिल्म बेस्ट है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
