टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अब पहले की तरह दर्शकों को हंसा हंसा को लोटपोट नहीं कर पा रहा। कपिल शर्मा अपने पुरानी टीम को बिना वो पहले वाला जादू नहीं जगा पा रहे हैं। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद इस शो के दो शो ऑनएयर हो चुके हैं। शनिवार का एपिसोड तो फिर कपिल ने तापसी पन्नू और मनोज वाजपेयी से बातचीत करके निपटा दिया। लेकिन रविवार के शो में कपिल की पुरानी टीम की कमी साफ नजर आई। रविवार को हालांकि शो में तीन कॉमेडिएन बतौर गेस्ट शामिल हुए थे। राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल और एहसान कुरैशी। लेकिन फिर भी शो अपने पहले जैसा हास्य नहीं जगा पाया। शो में किकू शारदा और राजीव ठाकुर कुछ कोशिश करते नजर आ रहे हैं लेकिन डॉ मशहूर गुलाटी के बिना शो फिका ही लग रहा है।
दरअसल ये सारा मसला पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्म करके वापिस लौटते समय कपिल और सुनील के बीच हुए फ्लाइट के झगड़े का बाद शुरु हुआ। मीडिया खबरों के अनुसार कपिल ने सुनील पर फ्लाइट में चिल्लाना शुरू कर दिया था। इसके बाद फेसबुक पर कपिल ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। मीडिया को इस झगड़े से दूर रहने को कहा था। इसके बाद मंगलवार को सुनील ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्विटर पर लिखा- भाई जी, हां आपने मुझे बहुत आहत किया है। आपके साथ काम कर हमेशा कुछ नया सीखा। मैं बस एक सलाह देना चाहता हूं कि जानवरों के अलावा इंसानों की भी इज्जत करना शुरू करें। सब आपके जितने टैलेंटेड नहीं हैं। लेकिन अगर सभी आपकी तरह टैलेंटेड होंगे तो आपकी कीमत कौन समझेगा। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सुनील शो को छोड़ने का मन बना चुके हैं। ऐसे में उनका बिना आगे शो कितना सफल रहेगा ये तो आने वाला वक्ता बताएगा।