पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने भारतीय फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को देश में रिलीज करने की अनुमति दे दी है। हालांकि बोर्ड ने फिल्म से ‘आपत्तिजनक और पाकिस्तान विरोधी’ सामग्री हटाने के लिए कुल ‘100 कट’ करने की ताकीद की है। गौरतलब है कि फिल्म भारत में भी सेंसरशिप को लेकर विवाद में थी।
Also Read: प्रियंका के बोल्ड Photoshoot पर फैंस द्वारा उड़ाए Body Shame वाले मजाक पर आया करारा जवाब
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर हसन ने कहा कि सेंसर बोर्ड के सभी 10 सदस्यों ने पूर्णसहमति से ‘उड़ता पंजाब’ को आपत्तिजनक सामग्री हटाने के बाद रिलीज करने की अनुमति दे दी। हसन ने कहा कि चूंकि लगभग सभी डायलॉग में गालियां हैं, ऐसे में पंजाब आधारित इस फिल्म में बहुत बदलाव करने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि हमने फिल्म से सभी गालियों वाले शब्द..डायलॉग और पाकिस्तान-विरोधी सामग्री हटा दी है। फिल्म वितरकों को 100 से ज्यादा कट, म्यूट, बीप करने की सलाह दी गयी है।
Also Read: Yoga Day पर रामदेव से ज्यादा चर्चे में रहा बॉलीवुड के इस Hottest कपल का योगा, देखें Photos
एक बार जब वह बोर्ड की जरूरत के अनुसार संपादन पूरा कर लेंगे, उसे अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। अभिषेक चौधरी निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।