टीवी इंडस्ट्री की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इस समय अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से शादी करने को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने गुपचुप कोर्ट मैरिज करने के बाद अपने दूल्हे के नाम और चेहरे का खुलासा किया था। अधिकतर लोगों को लगा कि वह ‘साथ निभाना साथिया’ के अपने को-स्टार विशाल सिंह से शादी कर रही हैं, लेकिन अभिनेत्री ने अचानक अपने पति से मिलवाकर फैंस को हैरान कर दिया।

अभिनेत्री ने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से शादी की है। उनकी शादी फैंस के साथ साथ इंडस्ट्री की कई सारे लोगों के लिए एक चौकाने वाली खबर बन कर आई। शादी के बाद जब सोशल मीडिया पर वेडिंग फोटोज शेयर की तो फैंस हैरान रह गए। उनके फैंस कह रहे हैं कि देवोलीना ने धर्म की दीवार तोड़कर शादी रचाई है।

इसी बीच हाल ही में उनके भाई अदीप भट्टाचार्जी (Andeep Bhattacharjee) का एक इंस्टा पोस्ट वायरल हुआ। जिसमें उन्होंने बहन की शादी पर नाखुशी जताई है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स देवोलीना बनर्जी की शादी को लव-जिहाद के अंतर्गत ला रहे है और श्रद्धा वाल्कर के केस से जोड़ रहे हैं और एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। अब अभिनेत्री ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

देवोलीना ने ट्रोल की लगाई क्लास

शहनवाज से शादी को लेकर देवोलीना ने सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। हालांकि, हाल ही में देवोलीना ने एक ट्विटर यूजर को करारा जवाब दिया, जिसने एक्ट्रेस से सवाल किया कि ‘आपके बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान’। हालांकि,अब यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। लेकिन अभिनेत्री ने यूजर को आड़े हाथों लिया और अपने जवाब से तमाम ट्रोल्स मुंहतोड़ जवाब दे दिया।

एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘क्या मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान,ये पूछने वाले आप कौन? और आपको जब बच्चों को लेकर इतनी चिंता हो रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, तो जाइये, एडोप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम तय कीजिए। मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम। आप कौन?’

‘हमें अकेला छोड़ दो अपने धर्म पर ध्यान दो’

इसी के साथ देवोलीना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए। हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाए अपने धर्म पर फोकस कीजिए और अच्छे इंसान बनिए। इतना तो मुझे यकीन है कि आप जैसों से ज्ञान लेने की मुझे कतई जरूरत नहीं है।