Tamilrockers Leaks Sye Raa Narasimha Reddy Full movie online to Download: अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी स्टारर सैरा नरसिम्हा रेड्डी रिलीज हो चुकी है। लेकिन इसी के साथ ही एक बड़ी खबर आई है कि सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी गई है। फिल्म को ऑनलाइन तमिलरॉकर्स ने लीक किया है। साथ ही लोगों को फिल्म फ्री डाउनलोड करने का झांसा दिया जा रहा है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तेज झटका लग सकता है। फिल्म के मेकर्स फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें रखे हुए हैं। लेकिन फिल्म लीक होने की वजह से उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
तमिलरॉकर्स ने चिरंजीवी की फिल्म के अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म के साथ भी ऐसा भद्दा मजाक किया है। आए दिन तमिलरॉकर्स नई नई फिल्मों के साथ ऐसा खिलवाड़ करती दिख रही है। इस साइट को कई बार बैन भी किया गया है। बावजूद इसके ये पाइरेसी साइट नए नए डोमेन के साथ दोबारा वापसी करती है और फिल्में ऑनलाइन लीक कर डालती हैं। अभी तक कई बॉलीवुड-हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लीक कर दिया गया है। एवेंजर्स एंडगेम से लेकर फिल्म उरी, 2.0, शाहरुख की जीरो, जैसी फिल्मों को खामियाजा भुगतना पड़ा है।
कड़े कदम उठाए जाने के बाद भी तमिलरॉकर्स को जरा भी प्रभाव नहीं पड़ता है। फिल्म के मेकर्स लगातार डिमांड करते हैं कि इन साइट्स को परमनेंट बैन किया जाए। देश में इस धंधे को चलाने वालों में कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हो पाया क्योंकि असल अपराधी तो विदेश में बैठ कर ये सब कुछ हैंडल कर रहा है। फिलहाल इस वक्त सिनेमाजगत का हर कलाकार इस मुसीबत से जूझ रहा है।
फिल्म ट्रेड के एक्सपर्ट ने जानकारी दी कि सैरा नरसिम्हा रेड्डी के हिंदी संस्करण ने ओपनिंग डे में सिर्फ 2.60 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि तेलुगु राज्यों में फ़िल्म ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। Xappie वेबसाइट के मुताबिक़, नरसिम्हा रेड्डी ने पहले दिन तेलुगु राज्यों में 38.28 करोड़ का कलेक्शन किया है। फ़िल्म ने प्रभास की साहो के पहले दिन के कलेक्शंस को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने 35.66 करोड़ का कलेक्शन किया था।