Sonchiraiya Movie: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज के साथ ही ‘सोनचिड़िया’ पर पाइरेसी के बादल छाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह उड़ रही है कि एक्शन से भरपूर ‘सोनचिड़िया’ ऑनलाइन लीक हो सकती है। रिलीज के दिन ही फिल्म की लीक की खबरें सामने आने से फैन्स को गहरा सदमा लगा है। माना जा रहा है कि पाइरेसी के चलते ‘सोनचिड़िया’ की कमाई में काफी प्रभाव पड़ सकता है।
Tamilrockers पहले भी कई मौकों पर बॉलीवुड की नई रिलीज को अपना निशाना बना चुका है। लीक करने की लिस्ट में ‘मणिकर्णिका’, ‘टोटल धमाल’, ‘उरी’ और ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ समेत कई नई रिलीज शामिल हैं। बॉलीवुड फिल्मों को लीक करने के अलावा तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों को भी रिलीज के दिन ही लीक करने के लिए कुख्यात है। साउथ फिल्मों की नई रिलीज ‘विश्वासम’, ‘मारी-2’, ‘काला’, ‘सीमन राजा’ और ‘2.0’ समेत कई फिल्में शिकार बन चुकी हैं।
पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लगाम लगाना मुश्किल होता जा रहा है। मेकर्स की ओर से फिल्म को लीक से बचाने के लिए किये जाने वाले प्रयास भी विफल हो रहे हैं। दरअसल तमिलरॉकर्स मेकर्स की सुरक्षा रणनीति में सेंध लगाते हुए फिल्म को अंत में लीक कर ही देता है। ‘सोनचिड़िया’ की लीक की खबरों से परेशान फैन्स लोगों ने फिल्म को थियेटर में देखने जाने की अपील कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि एक्शन का मजा उठाने के लिए आप लोग सिनेमाघर जाएं। बता दें कि ‘सोनचिड़िया’ फिल्म चंबल के डकैतों और पुलिस के बीच मुठभेड़ पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा लीड भूमिका में हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

