रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही समय बाकी है। 1 दिसंबर को संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड ये फिल्म सिनेमाघरों में चार भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
ट्रेलर ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। रणबीर कपूर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और एडवांस बुकिंग में फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कहा जा रहा है कि ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना सकती है।
फिल्म ने महज तीन दिनों में रिलीज से पहले ही 8.25 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को भले ही काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हो लेकर ‘एनिमल’ को ओपनिंग डे पर ही दो बड़े खतरों का सामना करना पड़ सकता है। अगर इन खतरों का फिल्म की कमाई पर असर पड़ता है तो फिल्म की बंपर ओपनिंग का सपना महज एक सपना ही रह जाए।
‘एनिमल’ के लिए पहला खतरा
रणबीर कपूर के लिए बड़ा खतरा है, विक्की कौशल की सैम बहादुर। ‘एनिमल’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सैम बहादुर से होने जा रही है। दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। एडवांस बुकिंग के मामले में विक्की कौशल फिलहाल रणबीर कपूर से पीछे नजर आ रहे हों, लेकिन दोनों ही फिल्मों के टिकट्स लगातार बिक रहे हैं। ‘सैकनिक’ की रिपोर्ट के मुताबिक,रणबीर कपूर स्टारर ने अब तक 3 लाख 34 हजार 173 टिकट एडवांस बुकिंग में बेच लिए हैं। ‘एनिमल’ 10 करोड़ कमाने वाली है। फिल्हाल मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर’ को कम नहीं आंका जा सकता है। अगर सैम बहादुर की कहानी दर्शकों को पहले दिन पसंद आती है, तो ‘एनिमल’ को नुकसान झेलना पड़ेगा। हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया थ, लेकिन फिर फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। अब देखना होगा कि कौन आगे निकलता है और कौन पीछे रह जाता है।
दूसरा बड़ा खतरा
इस बात से तो सभी बाकिफ हैं कि वर्ल्ड कप के चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों काफी नुकसान झेलना पड़ा है। खासकर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को। टाइगर 3 की रिलीज के पहले दिन ही लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला और फिर सेमीफाइनल और फाइनल। ‘टाइगर 3’ की कमाई पर इसका काफी असर हुआ। अब ‘एनिमल’ को भी इसका सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 का चौथा मुकाबला भी 1 दिसंबर को ही खेला जाना है। ऐसे में शाम के शो को नुकसान हो सकता है। हालांकि यह सिर्फ ‘एनिमल’ के लिए नहीं सैम बहादुर के लिए भी बड़ा खतरा है।
‘एनिमल’ तोड़ेगी ‘जवान’ का रिकॉर्ड?
वहीं रणबीर कपूर फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। साउथ स्टार्स के लिए स्पेशल इवेंट रख रहे हैं। इंटरव्यू पर इंटरव्यू कर रहे हैं। एडवांस बुकिंग की सही समय पर शुरूआत। एक्टर शाहरुख खान के सभी फॉर्मुला अपना रहे हैं। हालांकि एनिमल ने विदेशों में तो जवान का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। अमेरिका में ये फिल्म पूरे 888 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जवान फिल्म को यूएस में 850 स्क्रीन मिली थीं और’एनिमल’ को उससे भी अधिक स्क्रीन दी जा रही है।