रील्स स्टार मनीषा रानी (Manisha Rani) इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में छाई हुई हैं। फैंस उन्हें उनके चुलबुले और क्यूट अंदाज के लिए पंसद करते हैं। शो में फिनाले से पहले उनकी और एल्विश यादव की केमिस्ट्री जबरदस्त देखने के लिए मिल रही है। उन्हें जहां फैंस सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने भी सपोर्ट किया है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो शेयर कर लोगों से उन्हें सपोर्ट करने के लिए कहा था। अब शो फिनाले के बेहद करीब है। इसी बीच उन्हें फिल्में भी मिलने लगी हैं। अब चूंकि वो बिहार से हैं तो ऐसे में उनके भोजपुरिया फैंस जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि वो भोजपुरी में भी काम करेंगी या नहीं। इस पर उनके दोस्त ने बताया है। आइए जानते हैं क्या कहा…?
मनीषा रानी के दोस्त राकेश रौशन ने जनसत्ता.कॉम से बातचीत के दौरान उनकी फिल्मों और प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की है। इस दौरान उनसे मनीषा के भोजपुरी में डेब्यू को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘भोजपुरी में काम क्यों नहीं करना चाहिए? करना चाहिए। लेकिन वो भोजपुरी फिल्मों की फूहड़ता को लेकर बहुत परेशान हैं। मैं उस फिल्म का नाम नहीं लूंगा। 5 महीने पहले ही उसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने मुझे संपर्क किया था। मनीषा के पापा भी नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटी भोजपुरी फिल्मों में काम करे। मनीषा ने कारण को लेकर कहा कि जिस दिन भोजपुरी सिनेमा फूहड़ता को लेकर सुधर गया और यहां अश्लीलता खत्म हो गया तो मैं उसी दिन भोजपुरी में एंट्री मारूंगी।’
इमेज आज भी भोजपुरी की वही है- राकेश रौनक
जब राकेश रौनक से कहा गया कि भोजपुरी में तो आज अश्लीलता काफी कम हो चुकी है। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां अश्लीलता कम हुई है। लेकिन लोगों में इसकी इमेज आज भी वही वाली है। उनके पापा भी पुराने जमाने के हैं। वो भी आज से 5 साल पहले वाली भोजपुरी के बारे में सोचते हैं। पापा और फैमिली को भोजपुरी भाषा तो पसंद है मगर उन्हें अश्लीलता नहीं पसंद हैं, जिस दिन भोजपुरी से ये सब चीजें सही हो जाएंगी तब वो इसे जरूर करेंगी।’
वल्गर से हटकर वेब सीरीज में काम करेंगी मनीषा रानी
इसके साथ ही राकेश रौनक ने बताया, ‘मनीषा रानी ओटीटी पर भी काम करेंगी। वो वेब सीरीज का भी हिस्सा होंगी। अगर उन्हें अच्छी वेब सीरीज ऑफर होगी तो जरूर करेंगी। वो अपनी संस्कृति और मान-मर्यादा को देखते हुए वेब सीरीज में काम करेंगी। वो ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जो उनके परिवार को ठेस पहुंचाए।’