दक्षिण भारत के प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की अगले सप्ताह शादी है। उनकी शादी बिजनेसमैन विशगन वनंगमुडी से होने वाली है। शादी समारोह को देखते हुए रजनीकांत की पत्नी लता ने 10 फरवरी और 12 फरवरी को पुलिस सुरक्षा की मांग की है। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। दोनों की प्री-वेडिंग और शादी समारोह रजनीकांत के पोयज गार्डेन स्थित आवास में होनी तय है। लता ने तेयनमपेट के इंस्पेक्टर को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि शादी में कई वीवीआई शिरकत करेंगे। इस वजह से ट्रैफिक व उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रोटेक्शन और ट्रैफिक सहायता उपलब्ध करवायी जाए। पुलिस ने उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है ताकि वहां रहने वाले अन्य स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

सौंदर्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है। एक ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर फिल्मों में शुरूआत करने के बाद उन्होंने डॉयरेक्टर तक का सफर तय किया। वे पहली ऐसी महिला फिल्म डायरेक्टर बनी जिन्होंने रजनीकांत की फिल्म का निर्देषन किया। यह फिल्म ‘कोच्चादियान’ वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी। वर्ष 2010 में सौंदर्या ने बिजनेसमैन अश्विन राजकुमार के साथ चेन्नई में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी हुआ। लेकिन यह शादी मात्र छह वर्ष ही चली। वर्ष 2016 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी और 2017 के जुलाई महीने में अलग हो गए।

अब सौंदर्या एक बार फिर से शादी करने जा रही हैं। इस बार वे प्रसिद्ध बिजनेस मैन विशगन वनंगमुडी से शादी रचा रही हैं। दोनों ने एक समारोह में सगाई कर ली है। अपनी बेटी के इस फैसले पर पिता रजनीकांत ने भी उन्हें सपोर्ट किया था। सौंदर्या ने बताया था, “हमने यह फैसला काफी सोच समझकर लिया है। मेरे पिता भी काफी सपोर्टिव है। वे हमेशा अपने बच्चों की खुशी चाहते हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि जो तुम्हे अच्छा लगता है, तुम जिस काम से खुश हो सकती है, वह करो।”