बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत में जान्हवी कपूर और वरुण धवन के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। हाल ही फिल्म के थिएटर्स की बजाय ओटीटी पर रिलीज करने का एलान किया गया। इसी कई लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग उठा रहे हैं। फिल्म के बायकॉट की वजह ओम राउत आदिपुरुष से जुड़ी हुई है।
क्यों उठी फिल्म के बॉयकॉट की मांग
दरअसल मनोज मुंतशिर ने वरुण धवन की फिल्म बवाल का टीजर अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुम प्यार करने देते, तो तुम्हें कितना प्यार करते!’ साथ में फिल्म की रिलीज डेट 21 जुलाई लिखी। इस फिल्म की लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने की है। जब से लोगों को इस बात का पता चला है,तो लोग कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे थे। जिस पर काफी विवाद हुआ था। मनोज मुंतशिर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और अंत में उन्हें फिल्म के संवाद में बदवाल भी करना पड़ा था। तभी से मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर बने हुए हैं।
लोगों ने किया ट्रोल
मनोज मुंतशिर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। शनि मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिस फ़िल्म से मनोज मुंतशिर जुड़े होंगे उसका बहिष्कार होगा अब।’ सुशील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपनी महत्वाकांक्षा के लिए हिन्दू, धार्मिक , भगवान जैसे कार्ड मत खेलो , अगर पैसे ही कमाने है तो अपनी जमीर बेचो हम आम इंसान की भावनाओ को मत छेड़ो।’
कुनाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चुप रहो भाई, कोई तुम्हें अब पसंद नहीं करता है, क्यों बेकार में कथा बाँच रहे हो। तुमने जो दुष्कृत्य किया है उसके लिये पूरा हिन्दू समाज तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा। अच्छा होगा तुम भगवान श्रीराम और बजरंगबली से माफी मांग लो।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मनोज मुंतशिर जी कितनी गालियां खानी हैं? आप बाज नहीं आइएगा? वैसे ही सनातन को आप काफी बदनाम कर चुके हैं।’ एक ने लिखा कि ‘जो राम का नही वो किसी का नहीं।’