#Metoo आंदोलन भारत में सनसनी की तरह फैल रहा है। इसमें अभी तक बहुत से फेमस लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। इस आंदोलन में महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ शूटिंग के दौरान यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया था। जिस पर सवाल-जवाबों का मामला चलता आ रहा है। मंगलवार को तनुश्री दत्ता ने आजतक के कार्यक्रम में #Metoo आंदोलन पर बात की। बातचीत में एक समय ऐसा आया जब वह सनातन संस्था के एक वकील नवीन चौमाल पर भड़क पड़ीं।

तनुश्री ने बात करते हुए कहा कि, ‘उन्होनें इस मुद्दे पर बात 2008 में भी की थी। जिसके बाद यह बात मीडिया में काफी दिनों तक भी रही थी। मगर आज के समय में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं जिससे इसे अधिक महत्व मिला है।’

कार्यक्रम में मौजूद सनातन संस्था के वकील नवीन चौमाल ने कुछ सवाल किए जिसके बाद तनुश्री उनपर काफी भड़क उठी। सनातन संस्था के वकील ने तनुश्री से पूछा कि, ‘2008 में इस घटना के बाद शांत रहीं और अब अचानक से इस बात को सामने लेकर आई हैं। क्या ये साजिश नहीं है?’

नवीन चौमाल की बात का जवाब देते हुए तनुश्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आपके पास पूरी जानकारी नहीं है। मैने यह मुद्दा 2008 में भी उठाया था। जो उस दौरान सुर्खियों में भी बना रहा था। उन्होने कहा मुझे एक बात को बार-बार बोलने की आदत नहीं है। मगर किसी को बोलने से पहले उस मुद्दे पर जानकारी जुटा लेनी चाहिए।’

आपको बता दें कि नाना पाटेकर के साथ बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं।