CineGram- सुनील दत्त और नरगिस का रिश्ता सच्चे प्यार और रिस्पेक्ट की बुनियाद पर बना था। नरगिस और सुनील दत्त जब करीब आए थे उस वक्त एक्ट्रेस एक टूटे हुए रिश्ते से निकलकर आई थीं और सुनील दत्त ने उन्हें वह सम्मान और प्यार दिया, जो उन्हें पिछले रिश्ते से नहीं मिल पाया था। लेकिन यह साथ ज्यादा लंबा नहीं चला, क्योंकि कैंसर के कारण नरगिस का निधन हो गया।

साल 1981 में, 52 वर्ष की उम्र में नरगिस का निधन हुआ और सुनील दत्त पूरी तरह टूट गए। पत्नी के जाने के बाद वे करीब दो साल तक गहरे शोक में डूबे रहे। वे दुनिया से कट गए और रातें कब्रिस्तान में बिताने लगे। लेकिन फिर एक ऐसा मोड़ आया जिसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी, हालांकि उन्होंने कभी दोबारा शादी नहीं की, और इसके पीछे भी एक दिल छू लेने वाली वजह थी।

मदर इंडिया से शुरू हुआ प्यार

सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर बढ़ीं। एक सीन की शूटिंग के दौरान जब नरगिस आग में घिर गईं, तो सुनील दत्त ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें बचाया। वे खुद बुरी तरह झुलस गए, लेकिन नरगिस को सुरक्षित बाहर निकाल लाए। इसके बाद दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया और 1958 में दोनों ने सादगी से शादी कर ली।

YRKKH की ‘अक्षरा’ हिना खान हैं टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस, शादी में पहनी मनीष मल्होत्रा की साड़ी

नरगिस के जाने से टूट गए थे सुनील दत्त

नरगिस के निधन के बाद सुनील दत्त बिल्कुल अकेले हो गए थे। उनकी बेटी नम्रता दत्त ने किश्वर देसाई की किताब ‘Darlingji: The True Love Story of Nargis and Sunil Dutt’ में लिखा है कि उनके पिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। वे उस कमरे में नहीं सो पाते थे, जहां कभी नरगिस रहा करती थीं। वे अक्सर अकेले टहलते और किसी से बात नहीं करते।

‘विराट-अनुष्का तो नाम भी नहीं लेते’, भाई-भाभी को लेकर उठे सवाल तो एक्ट्रेस की ननद ने दिया करारा जवाब

उनकी दूसरी बेटी प्रिया दत्त ने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पापा की हालत देखकर उन्हें डर लगने लगा था। प्रिया ने बताया, “वो सुबह 3–4 बजे उठते थे और कब्रिस्तान चले जाते थे। वहां अकेले बैठकर मां की कब्र से बात करते रहते थे।”

सुनील दत्त को बेटी ने दिखाया रास्ता

करीब दो साल तक सुनील दत्त इसी स्थिति में रहे। वे डिप्रेशन में थे, शराब और सिगरेट से दोस्ती कर चुके थे। लेकिन एक दिन उनकी छोटी बेटी प्रिया उनके पास आई और आसमान की ओर इशारा करते हुए बोली, “मां हमें वहां से देख रही हैं।”

इस बात ने सुनील दत्त को जैसे एक झटके में होश में ला दिया। उन्हें एहसास हुआ कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनकी जिम्मेदारी अब सिर्फ उन्हीं पर है। उसी दिन उन्होंने अपने घर से सिगरेट और शराब बाहर फेंक दीं और बच्चों की परवरिश पर ध्यान देने लगे।

13 साल की उम्र में पापा को खोया, महीनों बिस्तर पर पड़ी थीं मां, डॉन के खिलाफ दी थी गवाही, आज IPL की बॉस लेडी हैं प्रीति जिंटा

नरगिस ने सपने में दिया संदेश

नरगिस की भतीजी जाहिदा हुसैन ने बताया कि एक बार उन्होंने नरगिस को सपने में देखा। सपने में नरगिस ने उनसे कहा, “अपने उस अंकल (सुनील दत्त) से कह दो कि वो दोबारा शादी न करें, नहीं तो मैं उन्हें कभी चैन से जीने नहीं दूंगी।”

जब जाहिदा ने यह बात सुनील दत्त को बताई, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “वो मेरे सपने में क्यों नहीं आईं, तुम्हारे सपने में क्यों आईं?” लेकिन वे जानते थे कि उनके दिल में अब किसी और के लिए कोई जगह नहीं है।

सुनील दत्त से पहले नरगिस निर्देशक और एक्टर राज कपूर के करीब थीं, लेकिन रिश्ते का भविष्य नहीं दिखा तो वो उनसे अलग हो गईं। हालांकि अलग होने के बाद भी राज कपूर हर साल दिवाली पर उन्हें मिठाई भेजते थे, यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।