महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे पहले ही करीब 40 विधायकों को लेकर अलग हो गए हैं। शिंदे की बगावत के बाद अन्य विधायक भी एक-एक कर उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ रहे हैं। इसी बीच पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने महा विकास अघाड़ी सरकार के प्रमुख उद्धव ठाकरे की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है। जिसपर तमाम लोगों ने कमेंट्स कर रहे हैं।

सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा,”अगर संख्या बल शिंदे के पास है, तो गुवाहाटी में क्यों बैठे हैं हिंदू सम्राट? उद्धव ठाकरे ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया? क्या उद्धव की 10 मिनट की भावुक अपील बदलेगी दृश्य? खेल अभी बाकी है? एक और प्रश्न। उद्धव के जाने से कंगना क्यों इतनी खुश हैं?”

पूर्व आईएएस के ट्वीट पर चौधरी साहब नाम के यूजर ने लिखा,”उद्धव ठाकरे के जाने से सिर्फ कंगना रनौत ही नहीं, जिसे हिंदुत्व से लगाव है और जो इन ढाई सालों में सताए गए वो सब खुश हैं। खुश तो महाराष्ट्र के बाहर वाले भी हैं। जिन्हें वहां की सरकार से कोई मतलब नहीं है। और दुखी वेस्ट बंगाल वाले भी हैं जिसे प्रधानमंत्री बनना है।

प्रशांत सिंह ने लिखा,”उद्धव ने कंगना के ऑफिस तोड़ा था, अब कंगना खुश है क्योंकि उद्धव की सरकार खतरे में है। अगर संख्या बल उद्धव के पास है तो भावुक अपील क्यों? दया नंद ने लिखा,”कंगना ना लाकार रही और ना अच्छी इंसान रही। भटकाव से दुर्गति ही होती है। जातिगत भावुकता में अच्छा भविष्य चौपट कर लिया गया, अभी तो आगे-आगे देखिए और बुरे हालात हो जायेंगे। भगवान इन्हें सद्बुद्धि दे।”

इसके अलावा सूर्य प्रताप ने अन्य ट्वीट में लिखा है,”दुनिया में लोकतंत्र का ऐसा मजाक शायद ही कहीं देखने को मिले। देश में खुल्लम-खुल्ला सत्ता प्रायोजित ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ का खेल चल रहा है। मजाल है कि कोई TV चैनल सत्ता की इस मुठमर्दी पर एक प्रश्न भी कर दे, हवा और दे रहे हैं। लोकतंत्र बुलडोजर के हवाले है।”

बता दें कि इस मामले में कंगना का नाम इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि पिछले साल बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस पर बुल्डोजर चलाया गया था। उस वक्त कंगना ने उद्धव ठाकरे को कहा था,”आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।” अब जब ठाकरे की सरकार में तो चीर हो गए हैं तो लोग कंगना की उस बात को याद कर रहे हैं।