वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया है। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के अलावा अपने बयानों को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा और आज की जनरेशन को शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दी है। इसी के साथ जीनत ने बताया कि एक फैन ने उनसे रिलेशनशिप एडवाइस मांगी थी। जीनत ने ये भी बताया कि ये जो सलाह वो फैन्स को दे रही हैं, अपने बेटों को भी वो यही रिलेशनशिप एडवाइस देती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
हर हाल में शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहें
दरअसल जीनत अमान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने डॉग के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि “आप में से किसी ने मेरे पिछले पोस्ट में कमेंट कर रिलेशनशिप पर सलाह देने को कहा था। तो मैं अपनी निजी राय बताती हूं, जो पहले नहीं कही है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो मैं ये सलाह दूंगी कि आप हर हाल में शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहें। मैंने अपने बेटों को भी यही मशवरा दिया था। दोनों ही लिव-इन रिलेशनशिप में रहे हैं या फिर रह रहे हैं।”
खराब मूड झेल सकते हैं?
जीनत ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि “ये मुझे लॉजिकल लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपने परिवार और सरकार को अपनी इक्वेशन में शामिल करें, वे पहले अपने रिश्ते को अल्टीमेट टेस्ट करें। दिन में कुछ घंटे अपने खुद का बेस्ट वर्जन बनना आसान है। लेकिन क्या आप बाथरूम शेयर कर सकते हैं? खराब मूड झेल सकते हैं? क्या यह मान जाते हैं कि रात को डिनर में क्या खाना चाहिए? क्या आप बेडरूम में एक-दूसरे के बीच फायर बनाए रखते हैं? उन लाखों छोटे-छोटे झगड़ों पर काम करें जो दो क्लोज लोगों के बीच क्रिएट होते हैं? यह उन्हें पहले चेक कर लेना चाहिए।”
लोग क्या कहेंगे
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि “जरूरी है कि आप देखें कि आपके बीच तालमेल है? कंपैटिबिलिटी है? मैं जानती हूं कि भारतीय समाज में ‘लिव इन को पाप’ मानते हैं, लेकिन फिर भी, समाज तो कई चीजों को लेकर सख्त होता है! लोग क्या कहेंगे? लेकिन समाज तो कई और चीजों को लेकर भी शख्त है। लोग क्या कहेंगे। लेकिन परिवार और सरकार को बीच में लाने से पहले जरूरी है कि पार्टनर्स अपने रिश्ते का फाइनल टेस्ट कर लें।”