‘बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है और दिन पर दिन दर्शकों की इस सीजन में दिलचस्पी बढ़ रही है। ये शो टीआरपी के मामले में हमेशा ही आगे रहता है और इसे गूगल पर भी खूब सर्च किया जाता है। लेकिन क्या किसी ने सोचा है कि Bigg Boss के टाइटल में दो बार G क्यों लगाया जाता है। कई लोगों को लगता होगा कि ये शायद स्टाइल के लिए लगाया गया है, लेकिन नहीं! इसके पीछे अंक ज्योतिष है और इसका खुलासा इस शो के सबसे मशहूर सीजन 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में हुआ है।

पारस छाबड़ा इस वक्त अपने पॉडकास्ट ‘आबरा का डाबरा’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। जिसमें वो अलग-अलग गेस्ट के साथ दिल खोलकर बात करते हैं। मनोरंजन जगत की दुनिया के साथ-साथ धर्म के रास्ते पर भी चल रहे हैं और इसके बारे में वो अपने पॉडकास्ट के बारे में बताते रहते हैं। इसी बीच उनके पॉडकास्ट में खगोल और अंक शास्त्र के विशेषज्ञ संजय बी.जुमानी भी आए और उन्होंने बिग बॉस के शो के नाम को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

इस कारण लगा एक्स्ट्रा G

संजय बी. जुमानी ने ‘बिग बॉस’ के टाइटल में जुड़े एक्स्ट्रा G के बारे में बताया। दरअसल बिग बॉस के बारे में बात करते हुए पारस ने उनसे कहा कि आपने बिग बॉस का भी नाम चेंज करवाया है, जबकि Big Boss होना चाहिए और जब हम बिग बॉस में थे तो हम यही बात करते थे, मैं सिद्धार्थ शुक्ला से भी बात करता था कि यार ये BIGG BOSS क्यों है बता? मैं कहता था ये जो नंबर है ना इसको ना डेविल नंबर बनाया गया है। पारस की बात सुनकर संजय बी.जुमानी ने कहा कि उन्होंने ही इस नाम में बदलाव किए थे।

यह भी पढ़ें: ‘इस बार गणेश जी आएंगे आपके घर?’- गणेश चतुर्थी पर नजर आए पराग त्यागी ने पैपराजी के सवाल पर दिया ये रिएक्शन

उन्होंने कहा, “ऐसा है जी संदीप सिकंद जी हैं, वो बहुत ही अच्छे क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं वो हमारे पुराने फॉलोवर्स में से एक हैं। वो हमारे पास टाइटल लेकर आए थे, हमने कहा था कि शो के नाम में एक एक्स्ट्रा ‘G’ लगाओ, क्योंकि बिग बॉस का जोड़ 21 आ रहा था। मैंने उन्हें कारण क्या बताया कि इनका काउंटर यूके में कितना अच्छा कर रहा है, Bigg Brother? इसमें आ गया शुक्र। जिससे 24 नंबर आएगा। 24 नंबर का संबंध शुक्र ग्रह से है, जो लग्जरी, पैसा और नाम को अट्रैक्ट करता है। जबकि अभी Big Boss का टोटल करते हैं तो 21 आता है।”

यह भी पढ़ें: ‘मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है’, पति संग गणपति पूजा करते हुए सुनीता ने तलाक की अफवाह फैलाने वालों को दिया जवाब

इन शोज के भी बदले नाम

संजय बी.जुमानी ने बताया उन्होंने Bigg Boss के अलावा ‘झलक दिखला जा’ और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शोज के नाम भी उन्होंने बदलवाए हैं। Jhalak Dikhhla Jaa में H एक्स्ट्रा और Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दो O लगवाए हैं।