दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने फर्ज’, ‘रॉकी’, ‘बॉबी’ और ‘लव स्टोरी जैसी तमाल फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। अरुणा को इंडस्ट्री में 6 दशक से अधिक का समय बीत चुका है और वह अभी भी एक्टिंग में सक्रिय हैं।
एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं। कभी एक्टर महमूद के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर तो कभी फिल्म डायरेक्टर कुकू कोहली के साथ अपनी शादी को लेकर। एक्ट्रेस ने लंबे समय तक अपनी शादी सबसे छुपाकर रखी थी। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने कुकू कोहली संग अपनी अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की और खुलासा किया कि आखिर उन्होंने अपनी शादी क्यों छिपाई थी?
कुकू कोहली से कैसे हुई मुलाकात
अरुणा ईरानी ने हाल ही में जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह और कुकू शुरुआत में एक-दूसरे से नफरत करते थे। फिल्म डायरेक्टर संग अपनी लव स्टोरी बताते हुए एक्ट्रेस एक्ट्रेस ने कहा कि “कुकूजी से मेरी पहली मुलाकात फिल्म ‘कोहराम’ के दौरान हुई थी। मैं तब अपना घर चलाने के लिए बहुत सारी फिल्में कर रही थी। लेकिन वो बहुत अच्छी भूमिकाएं नहीं थीं। उस समय कुकूजी ने मुझसे एक महीने के लिए मेरी डेट्स मांगी। मैं मद्रास में अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त थी। मैंने कुछ दिन तो कोशिश की और उन्हें बताया कि मैं फिल्म नहीं कर सकती। कुकूजी ये सुनकर गुस्सा हो गए, उन्हें यह आइडिया पसंद नहीं आया। लेकिन हम काम करते रहे। इसलिए जब मेरे पास कोई काम नहीं होता था लेकिन तारीखें दी जाती थी, तब भी वह मुझे फोन करते थे और मुझे बहुत गुस्सा आता था।”
ऐसे हुआ प्यार
अरुणा ने आगे बताया कि “कभी-कभी वह मुझे पूरे दिन बैठाए रहते थे और फिर एक शॉट लेते थे, इसलिए हमारे बीच झगड़ा होता था। में कुकूजी से नफरत करती थी और उन्हें भी मुझसे परेशानी थी। फिर पता नहीं क्या हुआ, वह नरम पड़ने लगे। फिर उन्होंने मेरी डेट्स एडजस्ट करना शुरू कर दिया। और आखिरकार, प्यार हो गया। हम दोस्त बन।”
क्यों छुपाई शादी की बात
अरुणा ईरानी ने आगे बताया कि आखिर उन्होंने कुकू कोहली के साथ अपनी शादी की बात दुनिया से क्यों छुपाई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि “मैंने कुकू संग अपनी शादी को किसी को नहीं बताया क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे। मुझे नहीं पता कि यह बेवकूफी भरी खबर कहां से आई कि मुझे उनकी पहली शादी के बारे में पता नहीं था। उनकी पत्नी बच्चों के साथ सेट पर आती थीं। मुझे इसके बारे में पता था। यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल फैसला था। किसी तरह हमारी शादी हुई। उन्होंने मुझसे शादी करने के लिए दुनिया से लड़ाई लड़ी थी। मैंने बच्चे पैदा न करने का फैसला लिया था, जिस पर मुझे अब अफसोस होता है।”
बता दें कि अरुणा ईरानी ने 40 की उम्र में कुकू कोहली से साल 1990 में शादी की थी। अपने एक अन्य इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने बताया था कि जब उनकी शादी हुई तो कुकू का अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था। मगर आपसी सहमति से सब सुलझ गया था।
