बॉलीवुड के ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अपने जमाने के सबसे बड़े सुपरस्टार थे। लड़कियां उनके लुक्स की दीवानी हुआ करती थीं। धर्मेंद्र बहुत ही जिंदादिल इंसान रहे हैं। वह फिल्म के सेट पर हमेशा मस्ती मजाक का महौल रखते थे। उन्हें पद्म भूषण सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में कई मशहूर और सुपरहिट फिल्में दी हैं। अभिनेता को उनके गुस्से के लिए भी जाना जाता है। एक बार तो धर्मेंद्र ने गुस्से में जावेद अख्तर तक पर चिल्ला पड़े थे। जानिए क्या है पूरा मामला।

दरअसल जब जावेद अख्तर बृज सदाना के असिस्टेंट हुआ करते थे। एक फिल्म बन रही थी फिल्म का नाम था यकीन जिसे प्रड्यूस कर रहे थे मशहूर अभिनेता देवेंद्र वर्मा फिल्म की कास्टिंग में हीरो थे धर्मेंद्र। फिल्म में धर्मेंद्र का डबल रोल था। एक रोल था रोजेश का जो फिल्म का पॉजिटिव हीरो होता है, और दूसरा गारसान का जो फिल्म का खलनायक होता है।

इन दोनों किरदारों में सिर्फ एक ही चीज अलग थी, और वह थी फिल्म के खलनायक की नीली आंखे। जिसके लिए धर्मेंद्र को शूटिंग में कॉन्टेक्ट लेंस लगाने पड़ते थे। फिल्म के एक सीन की तैयारी चल रही थी। धर्मेंद्र ने डायलॉग ले लिए आवाज लगाई, जिसकी जिम्मेदारी जवेद अख्तर को सौपी गई थी। जावेद साहब धर्मेंद्र के पास पहुंचे, और उन्होंने धर्मेंद्र को सीन थमा दिया।

अभिनेता ने एक नजर उस सीन को देखा मगर थोड़ी देर बाद जब कुछ समझ में नहीं आया तो गुस्से में कहा यार सही सीन देख कर दिया करो। दरअसल जावेद साहब ने जल्दी-जल्दी में उन्हें गलत सीन का पेज खोलकर दे दिया था। जावेद अख्तर ने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और वहां से चले गए।

कुछ घंटों बाद जावेद अख्तर को धर्मेंद्र ने दुबारा बुलाया तो अख्तर साहब ने पूछा अब क्या गलती हो गई। वह सहमे से धर्मेंद्र के मेकअप रूम में पहुंचे। अभिनेता जावेद अख्तर को देखकर कहा कि मैंने तुम से गलत तरीके से बात कर दी थी इसलिए मुझे बुरा लग रहा है। मेरी आखों में कॉन्टेक्ट लेंस होने के कारण बहुत परेशानी होती है, इसी के चलते में तुम पर चिल्ला पड़ा था। इसलिए मुझे माफ करना। इस बात का जिक्र जावेद अख्तर ने अपने एक टीवी इंटरव्यू में किया था।