साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘स्पिरिट’ इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म बना रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा जिन्होंने कबीर सिंह और एनिमल जैसी हिट फिल्में दी हैं। फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने की योजना है और जब इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया गया था, उम्मीद थी कि अब ये फिल्म एक ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बनेगी। लेकिन अचानक एक खबर आई जिसने सभी को चौंका दिया- दीपिका पादुकोण स्पिरिट से बाहर हो गईं। दीपिका ने फिल्म छोड़ी तो एंट्री हुई तृप्ति डिमरी की। तृप्ति इससे पहले संदीप की फिल्म एनिमल में ज़ोया के किरदार में नजर आ चुकी हैं और ‘भाभी 2’ के नाम से खूब पॉपुलर भी हुई थीं। मगर बात यहीं नहीं रुकी, अब सोशल मीडिया पर संदीप रेड्डी वांगा वर्सेज दीपिका पादुकोण की चर्चा होने लगी।

दीपिका की इन डिमांड्स की चर्चा

दीपिका के फिल्म छोड़ने के पीछे कई वजहें सामने आईं। बताया गया कि उन्होंने 8 घंटे की फिक्स वर्किंग टाइम की डिमांड की थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया था कि वह फिल्म की तेलुगु डबिंग नहीं करेंगी। यह बात भी सामने आई कि दीपिका ने 20 करोड़ रुपये की फीस के अलावा फिल्म के प्रॉफिट से 1 फीसदी हिस्सेदारी की मांग भी रखी थी। मेकर्स और दीपिका के बीच बातचीत हुई, मगर बात नहीं बनी और दीपिका हो गईं फिल्म से बाहर। लेकिन स्पिरिट से दीपिका के बाहर होने के बाद उन्हें अनप्रोफेशनल कहा गया।

‘खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे’, संदीप रेड्डी वांगा ने ‘स्पिरिट’ से बाहर होने पर दीपिका पादुकोण पर लगाया ‘डर्टी पीआर गेम’ का आरोप?

इसके कुछ ही समय बाद एक वेबसाइट पर यह रिपोर्ट छपी कि दीपिका ने फिल्म स्पिरिट इसलिए छोड़ी क्योंकि फिल्म में कई ए-रेटेड बोल्ड सीन थे। दीपिका इन सीन्स को करने में सहज नहीं थीं और इसे सॉफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन जब उनकी शर्तें नहीं मानी गईं, तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इसी रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि निर्देशक ने अब तृप्ति डिमरी से वादा किया है कि वह उन्हें सेट पर सहज और प्रोफेशनल माहौल प्रदान करेंगे।

संदीप रेड्डी वांगा के पोस्ट से मचा हंगामा

इन सभी खबरों के बीच, संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसने लोगों के बीच हलचल मचा दी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए अपनी नाराज़गी को बहुत साफ़ शब्दों में जाहिर किया। उन्होंने लिखा:

“जब मैं किसी एक्टर को अपनी कहानी सुनाता हूँ, तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूँ। हमारे बीच एक अनकहा Non Disclosure Agreement होता है। लेकिन आपने जो किया, उससे आपने खुद अपना असली चेहरा दिखा दिया।

एक यंग एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को डिस्क्लोज करना? क्या यही है आपका फेमिनिज़्म?

एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं सालों की मेहनत से क्राफ्ट बनाता हूं, और मेरे लिए फिल्ममेकिंग ही सब कुछ है।

तुम समझे नहीं। समझोगे भी नहीं। और कभी समझ नहीं पाओगे।

ऐसा करो… अगली बार पूरी कहानी बताना… क्योंकि मुझे ज़रा भी फर्क नहीं पड़ता।”

इतना कहने के बाद भी जब संदीप रुके नहीं, तो उन्होंने आगे लिखा:

“मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- ‘खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे!’”

‘बिग बॉस’ फेम बंदगी कालरा के घर लूट, बहन की शादी के लिए रखे पैसे और कीमती सामान गायब, प्रशासन पर लगाया ये आरोप

हालांकि संदीप ने कहीं भी दीपिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी पोस्ट की टाइमिंग और लहजे को देखकर यह समझने में देर नहीं लगी कि उनका इशारा किसकी तरफ है। फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कुछ लोगों ने संदीप के बयान को एक निर्देशक की निराशा कहा जबकि कुछ ने इसे एक फीमेल आर्टिस्ट के प्रति असंवेदनशीलता कहा है।

सोशल मीडिया पर दो पक्षों में बंटे लोग

अब X, इंस्टाग्राम और Reddit पर बहस छिड़ गई।
एक तरफ फैंस वांगा के समर्थन में हैं और कह रहे हैं कि वो किसी भी एक्ट्रेस को लें, लोग उनका क्राफ्ट देखने आएंगे।
वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा-
“8 महीने की बच्ची की मां से 12-12 घंटे की शूटिंग की उम्मीद रखना और फिर उसे ‘अनप्रोफेशनल’ कहना कहां की समझदारी है?”

‘बिहार के लोग सतर्क हो जाएं’, मध्य प्रदेश में महिला की बच्चेदानी निकालकर फेंकने की खबर आई तो बीजेपी पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर

क्या है लड़ाई की असल वजह?

अब सवाल ये उठता है, क्या ये महज ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ था? या… फिर कुछ और ऐसा जो पर्दे के पीछे ही दबा रह गया?

एक बात तय है, बॉलीवुड की ये लड़ाई फिलहाल खत्म नहीं हुई है। देखना होगा कि क्या दीपिका की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन आता है या नहीं।