छोटे पर्दे पर सिर्फ एकता कपूर के शो ने ही नहीं, बल्कि कई दूसरे सीरियल्स ने भी लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। इन्हीं में से एक है सोनी चैनल पर आने वाला टीवी शो ‘सीआईडी’। साल 1998 से शुरू होकर 2018 तक चलने वाले इस शो ने 20 साल तक टीवी पर राज किया और फिर अचानक बंद हो गया। जब इसके बंद होने की खबर आई, तो लोग काफी निराश हो गए। हालांकि, किसी को भी पता नहीं चला कि आखिर क्यों शो को ऐसे अचानक ऑफ एयर किया गया।
शो की कहानी के साथ-साथ इसमें नजर आए स्टार्स ने भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। फिर चाहें वो दया हो या अभिजीत। सालों बाद अब इस शो में एसीपी प्रद्युम्न का रोल करने वाले शिवाजी साटम ने इसके बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि क्यों मेकर्स ने इसे बंद कर दिया।
केबीसी की वजह से बंद हुआ सीआईडी?
‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ ये डायलॉग और इस डायलॉग को बोलने वाले एसीपी प्रद्युम्न तो लगभग सभी को याद होंगे। अब उन्होंने फ्राइडे टॉकीज के साथ अपने इस शो को लेकर कई चीजें शेयर की हैं। एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवाजी ने बताया कि हम चैनल से पूछते थे कि वो इसको क्यों बंद कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के शो केबीसी के साथ टीआरपी में हम आमने-सामने थे।
इसके आगे उन्होंने कहा कि हां, शो की टीआरपी में थोड़ी गिरावट जरूर हुई, लेकिन किस शो की टीआरपी नहीं गिरती। यहां तक कि शो को बंद करने से पहले उन्होंने इसके शेड्यूल के साथ भी छेड़छाड़ की। पहले यह शो रात 10 बजे आता था, लेकिन फिर उन्होंने इसे रात 10:30 बजे या कभी-कभी 10:45 बजे भी प्रसारित करना शुरू कर दिया। इसने दर्शकों को शो से दूर कर दिया।
मेकर्स और चैनल के बीच थी अनबन?
इसके साथ ही शिवाजी साटम ने यह भी हिंट दिया कि शो बंद होने की वजह मेकर्स और चैनल के बीच की अनबन भी हो सकती है। एक्टर ने कहा कि उन्हें शायद मेकर्स के साथ कोई समस्या थी और वे टाइम बदलना चाहते थे, लेकिन हमारे लिए यह सिर्फ लॉयल्टी से जुड़ा नहीं था। यह दोस्ती भी थी। हम एक साथ बढ़े और हम टीम थे।
बी.पी. सिंह के निर्देशन में बने इस शो में आदित्य श्रीवास्तव ने अभिजीत, दयानंद शेट्टी ने दया, दिनेश फडनीस ने फ्रेड्रिक और नरेंद्र गुप्ता ने डॉ. सालुंखे का रोल प्ले किया था।