17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में आलिया भट्ट, वहीदा रहमान, अल्लू अर्जुन, पंकज त्रिपाठी, कृति सेनन समेत कई बेहतरीन एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को सम्मानित किया गया। ये सभी वो लोग हैं, जिन्होंने 2021 में सिनेमा में बेहतरीन योगदान दिया। इन लोगों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिन्होंने सबसे अधिक सुर्खियां बंटोरी, वो थीं आलिया भट्ट।
दरअसल आलिया भट्ट नेशनल फिल्म अवॉर्ड लेने जिस पोशाक में पहुंची थीं, वह बेहद खास थी। आलिया ने अपनी शादी का जोड़ा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। इंटरनेट पर उनका आउटफिट चर्चा का विषय बना हुआ है। सबके मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक्ट्रेस ने इस दिन के लिए शादी वाला आउटफिट ही क्यों चुना? इसका जवाब एक्ट्रेस ने खुद दिया है।
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक खास दिन के लिए खास आउटफिट की जरूरत होती है। और कभी-कभी वो आउटफिट आपके पास पहले से ही होता है। जो एक बार खास है वह बार-बार खास हो सकता है।”

आलिया इस अवॉर्ड को पाकर बेहद खुश हैं और उनसे ज्यादा इस उपलब्धि की खुशी उनके पति रणबीर कपूर के चेहरे पर दिखाई दी। सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें रणबीर के चेहरे की चमक देखने लायक है। जिस वक्त आलिया को ये अवॉर्ड मिला, रणबीर अपने फोन में इस पल को कैद करते दिखे।
सास नीतू ने भी लुटाया प्यार
नीतू सिंह ने भी बहू आलिया को अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी जताते हुए गर्व जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उस पल का है जब आलिया को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा रहा था। कैप्शन में नीतू ने लिखा”मुझे तुम पर बहुत-बहुत गर्व है…भगवान तुम्हें यूं ही आशीर्वाद दें।”