कपिल शर्मा अपने कॉमिक अंदाज़ से सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। कलर्स टीवी और सोनी टीवी पर शानदार सफलता के बाद अब वे नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन लेकर आए हैं। इस शो में जहां पुराने कई कॉमेडियन फिर से नजर आए, वहीं कुछ चेहरे अब इस मंच पर नहीं दिखते—जैसे सुमोना चक्रवर्ती और अली असगर।
क्यों नहीं हैं अली असगर शो में?
अब कॉमेडियन अली असगर ने एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है। ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अली ने खुलासा किया कि फीमेल कैरेक्टर निभाना अब उन्हें भीतर से खलने लगा था।
“हर बार महिला का रोल मुझे ही मिलता था”- अली असगर
अली असगर ने बताया,
“उस सीज़न में अगर हमने 26 एपिसोड किए, तो उनमें से 18–20 एपिसोड में मैं फीमेल कैरेक्टर में ही था। एक वक्त ऐसा आ गया कि जब भी स्क्रिप्ट लिखी जाती और अगर मेल-फीमेल की ज़रूरत होती, तो फीमेल का रोल बाई डिफॉल्ट मुझे ही दे दिया जाता था।”
“हर हफ्ते चार दिन महिला वेशभूषा में रहता था”- अली असगर
उन्होंने आगे कहा,
“मिस इंडिया इवेंट या अवॉर्ड फंक्शन जैसे बाकी शूट्स में भी मुझे महिला का किरदार ही निभाना पड़ता था। हफ्ते में कम से कम चार दिन मैं महिला वेशभूषा में ही होता था। ईमानदारी से कहूं तो एक समय बाद यह सब मुझे खलने लगा था। मुझे लगने लगा कि क्या मैं सिर्फ यही कर सकता हूं?”
“काम तो था, पैसा भी था… लेकिन संतुष्टि नहीं थी”- अली असगर
अली असगर ने यह भी स्वीकार किया कि शो के ज़रिए उन्हें नाम और पैसा दोनों मिला, लेकिन वह क्रिएटिव संतुष्टि कहीं गायब हो गई थी।
अली ने कहा, “नो डाउट, काम चल रहा था, पैसा भी था। मगर जो क्रिएटिव सैटिस्फैक्शन मुझे चाहिए थी, वो नहीं मिल रही थी।”
सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए अली असगर
इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने अली असगर को ट्रोल भी किया। कुछ ने कहा कि ‘दादी’ का किरदार ओवरएक्टिंग से भरा था, तो कुछ ने उनकी परफॉर्मेंस को ‘इरीटेटिंग’ बताया।
