इंडिया की मोस्ट सक्सेसफुल फिल्म बाहुबली के सीक्वल में बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेस के बीच होड़ लगी हुई है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि साउथ के फिल्म मेकर एसएस राजामौली अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ में माधुरी दीक्षित को कास्ट करने जा रहे हैं, लेकिन लेटेस्ट अपडेट यह है कि धक-धक गर्ल के अलावा विद्या बालन भी रेस में है। वैसे तो सीक्वल में ज्यादातर कास्ट पहले वाली ही रहेगी, लेकिन सरप्राइज पैकेज के तौर पर बॉलीवुड से एक सुरस्टार को फिल्म लेना है। माधुरी फिल्म या विद्या बालन फिल्म में अनुष्का शेट्टी की बहन का रोल निभा सकती हैं, जो कि कुंतला राजवंश की रानी का किरदार है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर चाहते हैं कि ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ में बॉलीवुड से भी एक एक्टर हो, क्योंकि इस फिल्म हिंदी बेल्ट में भी 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया था। अब देखना होगा कि ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ का रोल माधुरी को मिलता या फिर विद्या बाजी मार ले जाएंगी।
‘बाहुबली’ के सीक्वल के बारे में कहा जा रहा है, यह फर्स्ट पार्ट ज्यादा इमोशनल होगा और इसका क्लाइमेक्स देखकर लोग दंग रह जाएंगे। फिल्म के लिए सभी कलाकार बहुत मेहनत कर रहे हैं। अनुष्का शेट्टी सीक्वल के लिए वजन कम कर रही हैं, क्योंकि उन्होंने फिल्म ‘साइज जीरो’ के लिए वजन बढ़ाया था। पार्ट 2 की शूटिंग का अगला शेड्यूल दिसंबर में शुरू हो जाएगा। फिल्म यूनिट इसे 2016 में गर्मी की छुट्टियों में रिलीज करना चाहती है।
बाहुबली के सीक्वल की 40% शूटिंग पार्ट वन के साथ ही पूरी कर ली गई थी। पार्ट वन में अनुष्का शेट्टी का रोल सिर्फ 5 से 7 मिनट का ही था। पहले पार्ट में वह मां बनीं थी, लेकिन सीक्वल में उनका कंप्लीट रोल होगा। उनके अलावा राम्या, प्रभास, राणा और तम्मना के भी पार्ट 2 में फुल लेंथ रोल होंगे।
सीक्वल में साउथ के स्टार्स सूर्या और श्रेया शरण भी कैमियो में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस खबर के आने के बाद सूर्या ने बाहुबली का हिस्सा बनने की खबर गलत बताई थी, लेकिन लेटेस्ट अपडेट यह है कि उनकी जगह किसी और स्टार से बात चल रही है। ये स्टार भी साउथ से ही होगा, लेकिन नाम भी तक फाइनल नहीं हुआ है।
खबर है कि डायरेक्टर एसएस राजामौली बाहुबली-3 की भी तैयारी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस पर सफाई देते हुए कहा था कि फिलहाल उनके पास दो ही पार्ट की स्टोरी थी, जिस पर वह काम कर रहे हैं, लेकिन बाहुबली-3 में वह इसी कहानी को नहीं घसीटेंगे। उन्होंने आगे लिखा कि वह सही समय आने पर बाहुबली-3 के बारे में बात करेंगे। वैसे इससे इतना तो साफ हो गया कि वह बाहुबली-3 बनाएंगे जरूर।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें