मलयालम सिनेमा से खबर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस के साथ को-एक्टर ने ड्रग्स के नशे में बदसलूकी की है। उसकी खराब हरकत की वजह से अभिनेत्री ने कहा कि वो अब उसके साथ कभी भी काम नहीं करेंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि इंडस्ट्री के कुछ कलाकार हैं, जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। इन सब चीजों का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने किया है।
दरअसल, बीते दिन ‘केसीवाईएम एर्नाकुलम-अंगामाली मेजर आर्चडायोसिस’ की सालगिरह आयोजित की गई थी। इस इवेंट में ही एक्ट्रेस खुद को लेकर एक घटना का खुलासा किया, जिसमें को-एक्टर ने उनके साथ बदतमीजी की थी। 29 वर्षीय अभिनेत्री विंसी ने कहा था कि अगर उन्हें पता चलता है कि कोई आदमी ड्रग्स ले रहा है तो वो उसके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगी। हालांकि, बाद में उन्हें उनके इस बयान की वजह से ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा। इसके जवाब में विंसी ने एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने को-एक्टर की गंदी हरकत का खुलासा किया।
इस वीडियो में विंसी अलोशियस ने एक फिल्म सेट की अपबीती के बारे में बताया। उन्होंने नशा करने वाले आदमी के साथ काम ना करने वाले बयान का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने इसलिए ऐसा ऐलान किया क्योंकि एक फिल्म के सेट पर उनका पर्सनल एक्सपीरियंस रहा है। विंसी ने बताया कि वो एक फिल्म कर रही थीं, जिसका लीड एक्टर ड्रग्स लेता था। उसने नशे में उनके साथ बेहूदा हरकत की थी। अभिनेत्री ने बताया कि उसके साथ काम करना आसान नहीं था।
विंसी इस दौरान एक और घटना का जिक्र करती हैं और बताती हैं कि उनकी ड्रेस में कुछ समस्या थी और वो उसे ठीक करवाने के लिए जा रही थीं। तभी अचानक वो उनके साथ चलने और ड्रेस तैयार करवाने में उनकी मदद करने पर जोर देने लगा था। ऐसी हरकत उसने सबके सामने की। वो सबके सामने उनकी ड्रेस तक ठीक करने लगा था। विंसी ने ये भी दावा किया कि इस दौरान उसके मुंह से कोई सफेद चीज नीचे टेबल पर गिरी। उन्होंने दावा किया कि को-एक्टर सेट पर ड्रग्स ले रहा था।
वर्कप्लेस पर ड्रग्स लेने पर क्या बोलीं विंसी?
इसके अलावा विंसी ने कहा कि पर्सनल लाइफ में ड्रग्स का इस्तेमाल करना अलग बात है। लेकिन, वर्कप्लेस पर इस्तेमाल करना आस-पास के लोगों के लिए ठीक नहीं होता है और लोगों को असहज बनाना बर्दाश्त से बाहर है।
कौन हैं विंसी अलोशियस?
वहीं, विंसी अलोशियस के बारे में बात की जाए तो वो एक मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। वो टीवी शो ‘नायिका नायकन’ (2018) की रनरअप रही हैं। इसके बाद उन्होंने मलयालम सिनेमा में एंट्री की। उनकी पहली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘विक्रति’ थी, जो कि 2019 में आई थी। उन्हें Kanakam Kaamini Kalaham के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके बाद वो ‘जन गन मन’ (2022), Solomante Theneechakal (2022), 1744 White Alto (2022) और 2022 में साउदी वेलक्का में काम किया था। उन्हें आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘मारिविलिन गोपुरंगल’ में देखा गया था।
