Salman Khan Nach Baliye Leaked Video: ‘नच बलिए’ के सेट से सलमान खान का एक वीडियो लीक हुआ है। शो के होस्ट सलमान खान अपनी निजी जिंदगी के सीक्रेट्स के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। सलमान का यह 9 वां टीवी रियलिटी शो है जिसे वह निर्माता हैं। लीक वीडियो को देखने के बाद सलमान के फैन्स बेहद उत्साहित हैं और शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के दौरान सलमान अपनी लव लाइफ के कई राज से पर्दा हटा सकते हैं।
वीडियो में सलमान कहते हैं, ”हर कोई मुझे मर्डर मिस्ट्री समझकर सॉल्व करने को निकलता है। लाइफ में अबतक मुझे क्या क्या सुनने को नहीं मिला। सलमान ने कि अपनी शादी की तारीख की घोषणा। अपनी शादी के सवाल पर सलमान फिर रिपोर्टर पर भड़कें। क्या सलमान की अगली फिल्म होगी उनकी एक्स के साथ? कौन है वो बदनसीब जो सलमान का है असली प्यार? इतने सारे सवाल और कोई जवाब नहीं। सोच रहा हूं कि अब इन तमाम सवालों के तमाम जवाब दे ही डालूं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान नच बलिए शो को पहली बार होस्ट करते हुए नजर आ सकते हैं। शो में एक्स कपल एक साथ डांस की जंग करते हुए नजर आएंगे। खबरों की मानें तो एक्स कपल को बतौर जोड़ी उतारने से पहले ही शो के सेट से लड़ाई-झगड़े की खबरें सामने आने लगी हैं। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विशाल आदित्य सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली के बीच शो के पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान ही जमकर झगड़ा हुआ है। ऐसा कहा जा रहा था कि मधुरिमा ने विशाल को गाली-गलौज भी की। शो के मेकर्स ने प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिये हैं।
