Who Is Tejas Actress Anshul chauhan: सर्वेश मारवाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लीड रोल प्ले किया है। उनकी एक्टिंग और फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर मूवी को लेकर मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं। इसी कड़ी में मूवी की कास्ट की भी चर्चा खूब हो रही है। इसी में से एक चर्चित चेहरा एक्ट्रेस अंशुल चौहान का है, जिन्होंने इसमें कंगना के साथ फाइटर पायलट का रोल निभाया है। उनके करियर में एक वक्त ऐसा रहा कि उन्होंने फिल्मों में ब्रेक ना मिलने की वजह से घर वापसी कर ली थी फिर उन्हें मिली ‘तेजस’। चलिए बताते हैं उनके बारे में…
अंशुल चौहान ने ‘तेजस’ में एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाई है। आज भले ही वो फिल्म में अपने किरदार और लुक्स से सुर्खियां बटोर रही हैं, मगर उन्होंने अपने करियर में वो दिन भी फेस किए हैं, जब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। फिल्मों में ब्रेक ना मिलने की वजह से उन्होंने सब कुछ छोड़कर घर वापसी कर ली थी। दरअसल, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने जर्नी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए ये सब काफी मुश्किल रहा।
अंशुल ने बताया कि जब उन्होंने ‘तेजस’ को साइन किया तो उनके मन में उम्मीद की एक किरण जगी और उन्हें लगा कि ‘अपना टाइम आएगा।’ इसे साइन करने के बाद मानो एक्ट्रेस के अंदर कोई नई जान आ गई हो। अंशुल को एहसास हुआ कि सब कुछ एक दिन का ही खेल होता है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वो अपने होम टाउन वापस चली गई थी। वो इसे बुरा दौर मानती हैं, जो कि अब खत्म हो चुका है। ‘तेजस’ एक्ट्रेस ने बताया कि वो काफी दुखी हो गई थीं और उनके पास रोने के अलावा कुछ नहीं था। वो काफी डिप्रेस्ड भी हो गई थीं लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और खुद को मोटिवेट करती रहीं। अंशुल ने माना कि जिसका कोई गॉडफादर नहीं होता उसे खुद ही हाथ पैर मारना होगा और एक कदम आगे की ओर सोचना होगा।
‘ना काम मांगा ना ही इंटीमेट सीन किया’- अंशुल
इसके अलावा अंशुल ने बताया कि भले ही उन्हें काम नहीं मिल रहा था लेकिन, वो इस दौरान किसी प्रोड्यूसर के पास काम मांगने के लिए नहीं गई थीं और ना ही इंटीमेट सीन किया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वो आगे भी इंटीमेट सीन नहीं करेंगी। वो ओटीटी को अच्छा मानती हैं। इसे लेकर उनका कहना था कि ओटीटी की वजह से ऑप्शन है।
शादीशुदा हैं अंशुल चौहान
आपको बता दें अंशुल चौहान रियल लाइफ में शादीशुदा हैं। उन्होंने सिनेमेटोग्राफर अतीत सिंह से शादी की है। दोनों ने 2021 में सात फेरे लिए थे। इनकी वेडिंग में इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत की थी।