ग्लैमर वर्ल्ड में अक्सर किसी ना किसी का कोई ना कोई वीडियो वायरल हो जाता है। इसमें कई बार एक्ट्रेसेस का प्राइवेट वीडियो भी होता है। इसमें कई बार कुछ फेक वीडियोज होते तो कुछ सही साबित होते हैं। इसी बीच अब बीते दो दिन से एक वीडियो एक्स यानी कि ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो वीडियो तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलेन का है। हालांकि, जनसत्ता उस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ ने तो उनसे फुल वीडियो का लिंक भी मांगा है, जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऐसे में चलिए आपको उनके और उनके रिएक्शन के बारे में भी बताते हैं।

दरअसल, एक्स यानी कि ट्विटर पर प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद ही ओविया हेलेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर में एक्ट्रेस को क्रॉस फिंगर किए हुए देखा जा सकता है। अब उनकी ये तस्वीर सामने आने के बाद इस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी। कुछ ने उन्हें सपोर्ट किया और वायरल वीडियो को डीपफेक वीडियो बताया तो कुछ ने दावा किया कि ये उनका वीडियो है। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि एक्ट्रेस ने नहीं की लेकिन ट्रोल्स को जवाब जरूर दिया है।

ओविया हेलेन ने इंस्टाग्राम पर जैसे ही अपनी तस्वीर शेयर की तो कमेंट में लोगों ने उनसे उनके कथित लीक प्राइवेट वीडियो का लिंक मांगना शुरू कर दिया। इस पर उन्होंने रिएक्शन दिए। एक को कहा, ‘अगली बार ब्रो।’ दूसरे ने लिखा, ‘किस वीडियो की बात कर रहे हैं?’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मुझे बात करने दो।’ फिर तीसरे ने लिखा, ’17 सेकंड का वीडियो है मैडम’ इस पर तमिल एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मजे करो।’ इसके साथ ही, कमेंट बॉक्स में कइयों ने कुछ लिंक्स भी शेयर किए हैं।

कौन हैं तमिल एक्ट्रेस ओविया?

तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलेन तमिल सिनेमा से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम हेल्सन नेल्सन है। लेकिन, उनका स्टेज नेम ओविया है, जिससे उन्हें पहचाना जाता है। तमिल फिल्मों में वो साल 2009 से एक्टिव हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की थी। वहीं, तमिल फिल्मों में उन्होंने दो साल पहले कदम रखा था। वो अपने करियर में कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसमें नल्लाई नामधे (तमिल), पुल्लिवाल (तमिल), कराटका (कन्नड़), पुत्थुमुखांगल (मलयालम) और मरिना (मलयालम) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

‘बिग बॉस’ का भी रह चुकीं हिस्सा

इतना ही नहीं, ओविया हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। साल 2015 में पहली बार उन्हें फिल्म ‘ये इश्क सरफिरा’ में देखा गया था। हालांकि, बॉलीवुड में उनका एक्टिंग करियर खास नहीं रहा था। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। वो साल 2017 में ‘बिग बॉस तमिल’ के पहले सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं। इसे कमल हासन ने होस्ट किया था। वहीं, इस रियलिटी शो के सीजन 2 में बतौर गेस्ट भी नजर आई थीं। प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट शेयर करती रहती हैं।