आपने अब तक प्री-वेडिंग फोटोशूट, बर्थडे फोटोशूट, एनिवर्सरी फोटोशूट, प्रेगनेंसी फोटोशूट के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी तलाक के बाद किसी को फोटोशूट करवाते हुए या इसके बारे में सुना है। हम आपको एक ऐसे ही फोटोशूट के बारे में बताने जा रहे हैं।

एक तमिल एक्ट्रेस ने अपने तलाक का जश्न मनाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होते हुए सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्ट्रेस की यह तस्वीरें लोगों को काफी हैरान कर रही हैं, और लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

इन अलग-अलग वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस शराब की बोतल हाथ में लिए है, तो किसी में पति के साथ अपनी शादी की तस्वीर को फाड़ रही है। वहीं एक तस्वीर में वह हंसते हुए हाथों में डायवोर्स बैनर लिए हुए है। इसके अलावा एक तस्वीर में वह अपनी शादी की तस्वीर को कुचलते हुए नजर आ रही हैं।

कौन है डायवोर्स फोटोशूट करवाने वाली महिला

तलाक का फोटोशूट करवाने वाली महिला एक तमिल टीवी एक्ट्रेस हैं। उनका नाम शालिनी है। टीवी एक्ट्रेस शालिनी को ‘मुल्लुम मलारुम’ शो से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। शालिनी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखी जाती हैं। शालिनी ने रियाज नाम के शख्स से तीन साल पहले शादी की थी। रियाज और शालिनी की रिया नाम की एक बेटी भी हैं।

हालांकि शालिनी अब रियाज से अलग हो चुकी हैं। शालिनी ने अपने पति पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। रियाज से अलग होने के बाद शालिनी इतनी खुश हो गईं कि उन्होंने तलाक के बाद फोटोशूट करवा लिया। शालिनी ने अब तलाक मिलने के बाद फोटोशूट कराते हुए। अपनी जिंदगी में जश्न की तस्वीरें लोगों के बीच शेयर की हैं। एक तस्वीर में शालिनी ने एक पोस्टर थाम रखा है जिस पर लिखा है कि मेरे पास 99 समस्याएं हैं, लेकिन पति के पास एक भी नहीं।

शालिनी ने दिया लोगों को संदेश

अपनी फोटोज को शेयर करते हुए शालिनी ने लिखा कि ‘एक तलाकशुदा महिला उन सबके लिए एक संदेश की तरह हैं जो बेअवाज महसूस करते हैं। एक गलत शादी को छोड़ना ठीक है क्योंकि आप खुश रहना डिजर्व करते हैं। कभी भी कम पर समझौता न करें, अपनी जिंदगी का कंट्रोल अपने हाथ में रखें, अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर फ्यूचर के लिए जरूरी बदलाव जरूर करें।’