अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun-Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) को 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। इसने पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 850 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और इंडिया में 550 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म में ना केवल अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना बल्क भंवर सिंह शेखावत के रोल में फहाद फासिल और अन्य किरदारों पर भी लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इन्हीं में से एक बुग्गा रेड्डी का रोल है, जो पुष्पा राज से भिड़ जाता है। ये किरदार मूवी में काफी लाइमलाइट में रहा। ऐसे में चलिए बताते हैं उस किरदार को निभाने वाले एक्टर के बारे में।
दरअसल, ‘पुष्पा 2’ में जगपति बाबू भी हैं, जिन्होंने बड़े पॉलिटिशियन वीरा प्रताप रेड्डी का रोल प्ले किया है। उनके भाई सुब्बा रेड्डी का रोल आदित्य मेनन ने प्ले किया है और इन दोनों भइयों के घर का इकलौता वारिस बुग्गा रेड्डी होता है, जो पुष्पा राज से पंगा ले लेता है। फिल्म में बुग्गा, सुब्बा रेड्डी का बेटा है, जो बड़ा स्मगर होता है। फिल्म में बुग्गा का लुक चूड़ियां, नथ, हार और झुमकों के साथ दर्शकों को काफी आकर्षक करने वाला था। उनकी एक्टिंग कमाल की रही। साइको क्रीमिनल बुग्गा के रोल में तारक छा गए।
भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने नहीं तारक पोनप्पा बने हैं बुग्गा रेड्डी
इन सबके बीच लोगों को लग रहा है कि ‘पुष्पा 2’ में बुग्गा रेड्डी के किरदार में भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने कैमियो किया है। लोग तारक और क्रुणाल में कंफ्यूज हो गए हैं। लेकिन, बु्ग्गा रेड्डी के रोल में क्रुणाल पांड्या नहीं बल्कि तारक पोनप्पा हैं। पोनप्पा साउथ के जाने-माने कलाकार हैं। वो सपोर्टिंग रोल में काफी पसंद किए जाते हैं। उन्हें अधिकतर साउथ फिल्मों में नेगेटिव भूमिका में देखा गया है। अब ‘पुष्पा 2’ में एक्टर ने अल्लू अर्जुन के साथ धमाकेदार फाइट सीन दिया है। इसकी हर कोई तारीफ कर रहे हैं। उनके काम की सराहना हो रही है। तारक को ‘पुष्पा 2’ से पहले जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ में देखा जा चुका है। तारक पोनप्पा ‘पुष्पा 2’ के जरिए थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर आते हैं मगर सारी लाइमलाइट ही चुरा ले जाते हैं।
तारक पोनप्पा का प्रोफेशनल फ्रंट
इसके अलावा अगर तारक पोनप्पा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो ‘पुष्पा 2’ और ‘देवरा’ से पहले कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वो अपने करियर में ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ जैसी बड़ी हिट फिल्म का हिस्सा भी रहे हैं। उन्होंने इसमें दया का रोल प्ले किया था। यश के साथ उनके किरदार और काम को लोगों ने काफी पसंद किया है।
आपने ‘पुष्पा 2’ के बुग्गा रेड्डी के बारे में तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ‘पुष्पा 2’ की कमाई के बारे में भी पढ़ सकते हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म की कमाई की रफ्तार सोमवार को काफी धीमी हो गई है। यहां पढ़िए पूरी रिपोर्ट।