सलमान खान (Salman khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। इसमें अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मुनव्वर फारूकी के नाम शामिल हैं। हाल ही में विक्की जैन का एविक्शन हुआ है। ‘बिग बॉस’ से बाहर जाने के बाद उन्होंने पार्टी रखी थी, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसमें उन्हें आयशा खान, सना रईस खान और ईशा मालवीय के साथ पोज देते हुए देखा गया था। इसके साथ ही इस दौरान उनकी एक और फोटो सामने आई, जिसमें उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विक्की जैन की फोटो में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस पू्र्वा राणा हैं। वायरल तस्वीर में विक्की और पूर्वा राणा को बेहद ही क्लोज देखा जा सकता है। दोनों का रोमांटिक पोज वायरल हो रहा है। इनकी केमिस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है। इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और विक्की को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जिसका अंकिता को डर था वही हुआ।’ दूसरे ने लिखा, ‘दुश्मन मिले हजार मगर विक्की जैसा पति ना मिले।’ तीसरे ने लिखा, ‘और इनकी मम्मी को लगता है कि उनका कुछ नहीं करता है।’ चौथे ने लिखा, ‘गलती से ये फोटो अंकिता तक नहीं पहुंचनी चाहिए।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘विक्की भाई आपकी खैर नहीं।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
पूर्वा राणा ने दिया रिएक्शन
लोगों के कमेंट्स पर पूर्वा राणा ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इतनी नफरत क्यों दोस्तों? दोनों मेरे अच्छे दोस्त हैं। वो खुश हैं। वो अपनी लाइफ में खूब मजे करते हैं। किसी नाटक की तलाश मत करो किसी को कुछ नहीं मिलने वाला।’
कौन हैं पूर्वा राणा?
बहरहाल, अब अगर पूर्वा राणा के बारे में बात की जाए तो वो एक इंडियन एक्ट्रेस हैं। वो पूर्व मिस इंडिया 2012 की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं। वो कई ब्यूटी पेजेंट अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा फेमिना मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2012 का ताज भी अपने सिर पर सजा चुकी हैं।
इतना ही नहीं पूर्वा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने गुजराती फिल्म ‘पागलपंती’ और ‘लव यू टर्न’ में काम किया है। वो बात अलग है कि अभी तक ये फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई हैं।