Who Is Nikita Porwal: फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 के विनर का ऐलान कर दिया गया है और इस बार इसका खिताब मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने जीता है। बीती रात यानी 16 अक्टूबर को मुंबई में हुए इवेंट में पिछली साल की मिस इंडिया रहीं नंदिनी गुप्ता ने निकिता को ताज पहनाया गया। बता दें कि अब निकिता भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि ये ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली निकिता आखिर हैं कौन।
मॉडल और आर्टिस्ट हैं निकिता
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 का ताज पहनने वाली निकिता पेशे से एक मॉडल और आर्टिस्ट हैं। उनके पिता अशोक पोरवाल पेट्रोकेमिकल के बिजनेस में हैं। वहीं, निकिता के एजुकेशन की बात करें, तो उन्होंने कार्मेल कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद निकिता ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में बैचलर डिग्री ली। 18 साल की उम्र में ही मिस इंडिया बनीं निकिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरू कर दी थी।
सिर्फ इतना ही नहीं, वह 60 से ज्यादा प्ले कर चुकी हैं और कई टीवी शो को भी उन्होंने होस्ट किया है। वहीं, उन्होंने खुद 250 पन्नों का ‘कृष्ण लीला’ नाम का नाटक भी लिखा है। बता दें कि फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 की विनर एक फीचर फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उनके फीचर फिल्म की स्क्रीनिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई है और अब जल्द ही उसे इंडिया में रिलीज किया जाएगा।
फाइनल के लिए ऐसे तैयार की सिल्वर हील्स
बता दें कि निकिता ने थिएटर से मिली सीख का इस्तेमाल फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 के फाइनल में भी किया। दरअसल, उनके पास सिल्वर हील्स नहीं थी। ऐसे में फिनाले से एक दिन पहले उन्होंने स्प्रे पेंट की मदद से जुगाड़ लगाकर अपनी हील्स को तैयार किया।
शिमरी गाउन में दिखीं निकिता
फिनाले के समय निकिता पोरवाल सिल्वर शिमरी गाउन में बेहद गॉर्जियस दिखाई दीं। उनके हाई थाई स्लिट गाउन का लोअर पार्ट नेट से डिजाइन किया गया। निकिता बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को अपनी प्रेरणा मानती हैं। मिस इंडिया का ताज पहनाते हुए उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गईं। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया कि नई क्वीन को देखिए।
हम अपनी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकिता पोरवाल को ताज पहनाकर बेहद रोमांचित हैं, जो प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में गर्व से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। बेमिसाल गौरव के इस पल में, उन्हें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया और फेमिना मिस इंडिया 2002 की दिग्गज नेहा धूपिया ने उन्हें सम्मानित किया।
