अमेरिकी एक्ट्रेस मिशेल ट्राचटेनबर्ग (Michelle Trachtenberg) को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनका 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने सोर्स के हवाला से लिखा कि उन्हें बुधवार सुबह सेंट्रल पार्क साउथ पर स्थित एक लग्जरी अपार्टमेंट के वन कोलंबस प्लेस में मृत पाया गया था। पेज सिक्स ने कहा कि उनकी मौत को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस की मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से ये भी लिखा गया है कि उनका हाल ही में लीवर ट्रांसप्लांट भी हुआ था। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

मिशेल ट्राचटेनबर्ग को Buffy the Vampire’ Slayer और ‘गॉसिप गर्ल’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्म की वजह से ही उन्हें गॉसिप गर्ल भी कहा जाता है। इसमें उन्होंने Georgina का रोल प्ले किया था और स्क्रीन पर अपने अभिनय की अलग छाप छोड़ी थी। मिशेल के करियर और लाइफ की बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 1985 में न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी। Nickelodeon सीरीज ‘द एडवेंचर ऑफ पेटे एंड पेटे’ में Nona Mecklenberg का रोल प्ले करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन दिनों वो महज 3 साल की थीं। इसके बाद वो साल 1996 में आई फिल्म ‘Harriet the Spy’ में नजर आई थीं। मिशेल ने इसके बाद ‘यूरो ट्रिप’, ‘आइस प्रिंसेस’ और ’17 अगेन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, उन्हें टीवी सीरीज ‘Buffy the Vampire Slayer’ और ‘गॉसिप गर्ल’ में उनके आइकॉनिक रोल के लिए जाना जाता है। यहां से उन्हें नेम और फेम दोनों ही भरपूर मिला।

मिशेल की इंस्टाग्राम पोस्ट

इसके साथ ही अगर मिशेल ट्रेचटेनबर्ग की इंस्टाग्राम पोस्ट की बात की जाए तो उन्होंने हालिया तस्वीर को शेयर करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य को लेकर फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी थी। हालांकि, उनकी तस्वीरों को देखकर लोगों ने कहा था कि वो बीमार लग रही हैं। इस पर एक्ट्रेस ने भी रिप्लाई किया था कि वो कहां से बीमार लग रही हैं। उन्होंने फटकारते हुए कहा था, ‘आपको इस बात का शायद एहसास नहीं है कि मैं 14 साल की नहीं बल्कि 38 साल की हूं। ऐसे कमेंट करना दुखद है।’ वहीं, फैन ने भी तुरंत उनसे माफी माग ली थी और सफाई देते हुए कहा था कि उनका उद्देश्य उनकी अपमान करना नहीं था।

प्लास्टिक सर्जरी पर दी थी सफाई

इसके साथ ही मिशेल ट्रेचटेनबर्ग ने एक और पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने अपनी फोटो शेयर करने के साथ ही प्लास्टिक सर्जरी वाली अफवाह पर सफाई दी थी। उन्होंने इसमें लिखा था कि उन्होंने खुद को लेकर कई कमेंट्स देखे। मिशेल ने आगे सफाई देते हुए लिखा कि उन्होंने कभी भी कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई और वो बहुत खुश हैं स्वस्थ हैं। हेटर्स पहले खुद को देख लें।

South Adda: ‘हमारे बच्चे होंगे तो वो आईएसआईएस ज्वाइन करेंगे’, जब प्रियामणि की इंटरफेथ शादी को लोगों ने बताया था ‘लव जिहाद’