Friends Fame Matthew Perry Facts: हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत पानी में डूबने से हुई हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई क्लू नहीं मिला है। मैथ्यू के निधन से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दुख व्यक्त कर रहे हैं तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं…

मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) 90 के दशक के जाने-माने एक्टर थे। उनका जन्म 19 अगस्त, 1969 को हुआ था। ‘फ्रेंड्स’ स्टार मैथ्यू पेरी ने छोटी उम्र में ही पैरेंट्स के अलग होने का दर्द झेला। जब वो एक साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां सुजैन मैरी (जर्नलिस्ट) और पिता जॉन बेनेट पेरी (अमेरिकन एक्टर) थे।

उन्हें सिटकॉम वेब सीरीज ‘फ्रेंड्स’ (Friends) के लिए जाना जाता है। इसमें उनका कैरेक्टर चैंडलर बिंग रहा था, जो लोगों के बीच आज भी काफी लोकप्रिय है। इससे वो घर-घर में फेमस हुए थे। अपने दमदार अभिनय और कॉमेडी से बच्चों के काफी चहेते रहे। रिपोर्ट्स की मानें तो मैथ्यू बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ टॉप रैंक के टेनिस खिलाड़ी भी हुआ करते थे। मगर, उन्हें फिल्मों में दिलचस्पी थी इसलिए, स्पोर्ट्स में करियर नहीं बनाया। वो बाद में 15 साल की उम्र में कनाडा छोड़ लॉस एंजिल्स आ गए थे। यहीं से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। मैथ्यू को पहला ब्रेक टीवी सीरीज ‘सेकंड चांस’ से मिला, लेकिन वो दुनियाभर में 90 के दशक में आई अमेरिकन कॉमेडी सीरीज ‘फ्रेंड्स’ से मिली थी। उनके ये वेब सीरीज 10 साल 1994 से 2004 तक चली।

कभी शराब और ड्रग की थी लत

मैथ्यू पेरी की प्रोफेशनल लाइफ काफी बेहतरीन रही मगर उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। कम समय में ही उन्होंने सफलता की बुलंदियों को छू लिया था। लेकिन एक जेट-स्की एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उन्हें विकोडिन की लत लग गई। उन्हें शराब की भी लत लगी हालांकि, वो इससे छुटकारा पाना चाहते थे और इसके लिए रिहाब सेंटर गए। एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि इस लत के चलते उन्हें ‘फ्रेंड्स’ के सीजन 3 और 6 के बीच तीन साल तक का समय याद नहीं था।

टूटी सगाई तो कभी नहीं की शादी

मैथ्यू पेरी ने अपनी पूरी जिंदगी ही अकेले बिताई थी हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कई अभिनेत्रियों को डेट किया था लेकिन कभी भी शादी नहीं की। वो यासमीन ब्लीथ, जूलिया रॉबर्ट्स और लिजी कैपलान संग रिश्ते में थे। एक्टर की लाइफ में वो साल 2020 रहा था जब बात सगाई तक पहुंची थी। मगर, रिश्ता एक साल में टूट गया था। ये लिट्रेरी मैनेजर मौली हर्विट्ज़ (Molly Hurwitz) थीं, जिससे उनकी सगाई हुई थी और बाद दोनों का एक साल में ही रिश्ता टूट गया था।