Who Is Dino James: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों फिल्म ‘सिंघम-3’ की शूटिंग में बिजी हैं। वो अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच उनके पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) का ग्रैंड फिनाले बीते दिन हुआ। फिनाले एपिसोड में तीन फाइनलिस्ट्स अरिजीत तनेजा, ऐश्वर्या शर्मा और डिनो जेम्स ने शो के आखिरी टास्क में हिस्सा लिया लेकिन बाजी डिनो जेम्स ने मारी। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं…
‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की विनर डिनो जेम्स एक रैपर हैं। उन्हें साल 2016 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘लूजर’ (Loser) के लिए जाना जाता है। ये काफी समय तक यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना रहा था। खबरों की मानें तो उनका ये गाना उनकी जिंदगी पर आधारित है। बताया जाता है कि उन्होंने रैपर के तौर पर अपनी पहचान बनाने से पहले अभिनय में भी किस्मत आजमाई थी। इसके अलावा डिनो जेम्स ने ‘मां’, ‘यादें’, ‘अनस्टॉपेबल’ और ‘हैनकॉक’ जैसे कई पॉपुलर गाने गाए हैं। इसके साथ ही उन्हें रिएलिटी शो ‘एमटीवी हसल 2.0’ में डिनो को स्कवाड बॉस के तौर पर देखा गया था।
ऐश्वर्या-अरिजीत को दी टक्कर
आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के ग्रैंड फिनाले में डिनो जेम्स ने दो कंटेस्टेंट्स ऐश्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा को धमाकेदार टक्कर दी। दोनों कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए डिनो ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की ट्रॉफी को अपने नाम किया। उन्होंने इस ट्रॉफी के अलावा 20 लाख रुपए और एक कार भी जीती है।
वहीं, अगर ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो इस शो में डिनो जेम्स के अलावा डेजी शाह, रोहित बोस रॉय, अंजुम फकीह, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, रूही चतुर्वेदी, साउंडस मौफाकिर, शीज़ान खान, ऐश्वर्या शर्मा, रश्मीत कौर, नायरा बनर्जी और अर्चना गौतम जैसे कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे।