बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने 58 साल की उम्र में भी शादी नहीं की है, उनके फैंस बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि भाईजान का शादी करने का कोई इरादा नहीं है। अब सवाल ये उठता है कि वो अपनी संपत्ति किसके नाम करने वाले हैं। उनके परिवार में मां-बाप, भाई-बहन, भतीजे, भांजा-भांजी सब हैं लेकिन सलमान खान की संपत्ति का वारिस कौन होगा, इसे लेकर उनके परिवार वाले भी सोच में हैं।
बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं और लगभग हर साल उनकी फिल्म आती है, जो बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करती है। इसके अलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी सलमान मोटी कमाई करते हैं। ऐसे में वह कुल 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी संपत्ति पर किसका हक होगा आइये हम आपको बताते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अपनी संपत्ति के चार हिस्से करेंगे। जिसे वह अपने दोनों भाई अरबाज खान, सोहेल खान और बहनें अर्पिता, अलवीरा के नाम करेंगे। उनकी संपत्ति उनके भाई बहनों में बराबर बांटी जाएगी।
इनसे रहा सलमान खान का रिश्ता
भले ही सलमान खान ने शादी न की हो, लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में कई एक्ट्रेसेस को डेट किया है। सलमान का संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप रहा है। हर एक के साथ उनकी शादी के भी चर्चे हुए, लेकिन उनका रिश्ता नहीं टिक सका। एक एक्ट्रेस जो आज भी सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोलती हैं वो हैं सोमी अली। कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता काफी लंबे समय तक था और वह एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। फिलहाल सलमान मॉडल का नाम एक्ट्रेस यूलिया वंतूर के साथ जोड़ा जा रहा है।
बात सलमान खान की फिल्मों की करें तो साल 2023 के अंत में उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’आई थी और अब वह ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।