संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ काफी चर्चा में बनी हुई है। इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं। सीरीज का एक-एक किरदार अपने आप में ही खास है। सभी ने अपने बेहतरीन काम से दर्शकों का दिल जीत लिया है फिर किसी ने थोड़ी लाइमलाइट बटोरी तो कोई सोशल मीडिया सेंसेशन ही बन गया। इसी में से एक किरदार ‘ताजदार’ का रहा है, जिसने एक्टिंग के साथ-साथ गुड लुक्स की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी। लेकिन, आपको पता है इसे प्ले करने वाले एक्टर कौन हैं और उनका यही लुक उनके करियर का रोड़ा बन गया, जिसके बाद प्रोजेक्ट भी छिने और 14 साल से फेम को भी तरस गए? चलिए बताते हैं उनके बारे में…
दरअसल, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ताजदार का अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर कोई और नहीं बल्कि ताहा शाह बदुशा हैं। वो इस सीरीज से रातों रात स्टार बन गए है। सीरीज में उनके काम की सभी ने खूब सराहना की है। लोगों ने ने ना केवल ताहा के काम को बल्कि उन्हें भी खूब नोटिस किया है। उनकी खूबसूरती के चर्चे खूब हैं। आपको बता दें कि ये उनका कोई पहला या दूसरा प्रोजेक्ट नहीं था बल्कि वो पिछले 14 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। लेकिन, उन्हें पहचान जरा देर से मिली है। वो पिछले 14 साल से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे थे। अब वो इंतजार खत्म हुआ और ‘हीरामंडी’ से एक्टर को नेम और फेम दोनों ही मिल रहा है।
ताहा शाह ने हाल ही में इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि वो 14 साल से शोबिज में हैं और कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहे। पिछले कुछ समय से उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर 500 से 600 लाइक्स आने लगे थे। फिर ये लाखों में हो गए। अब हर दो-तीन मिनट्स में मैसेज भी आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि खुद को सभी की नजरों में लाने के लिए बॉलीवुड पार्टीज में कनेक्शन बनाने के लिए जाया करते थे। फिर उन्हें हेल्प नहीं मिल पाई थी। लेकिन, आज आलम ये है कि उनका हर कोई फोन उठा रहा है।
कास्टिंग डायरेक्टर्स नहीं उठाते थे फोन, अब लगी रहती है लाइन
ताहा शाह ने बताया कि कभी ऐसा था कि कास्टिंग डायरेक्टर उनके फोन कॉल्स तक का जवाब नहीं देते थे लेकिन आज लोगों के फोन कॉल्स की लाइन लगी रहती है। वो हर दिन 40 कॉल करते हैं। एक्टर अपने काम को लेकर डेस्परेट हैं। उनका मानना है कि अगर किसी चीज के पीछे डेस्परेट ना हो तो उसे पाया भी नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब वो ऑडिशन के लिए पैसे देते थे। कई बार तो ठगे भी जाते थे।
ताहा शाह बताते हैं कि यशराज फिल्म्स के साथ जुड़ने से पहले वो एक दिन में 8 जगह ऑडिशन देते थे। कई बार उन्होंने इसके लिए पैसे भी दिए हैं। इसमें 4 से 10 हजार रुपए उन्होंने चुकाए हैं। इसमें 3-4 बार उन्हें ठगा भी गया है। कई बार लोग उनसे पैसे ले लेते थे और पूरा का पूरा ऑफिस गायब हो जाता था।
गुड लुक बना करियर में रोड़ा
इतना ही नहीं, ताहा शाह ने गुड लुकिंग को लेकर बताया कि कई बार ये उनके करियर का रोड़ा तक बन गया था। उन्हें गुड लुकिंग की वजह से रिजेक्शन तक झेलना पड़ा था। उनसे कहा जाता था कि वो काफी ज्यादा गुड लुकिंग हैं और अगर उन्हें कास्ट किया जाएगा तो लीड हीरो का क्या होगा?
अब ताहा शाह को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के बड़ा ब्रेक मिला है। ये उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट बन चुकी है। या फिर यूं भी कहा जा सकता है कि ताहा के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी वरदान के जैसा है। इससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिल चुकी है। ताहा ने 2011 में फिल्म ‘लव का द एंड’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो फिल्म ‘गिप्पी’ में भी नजर आ चुके हैं।