कन्नड़ सुपरस्टार यश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ का हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने विवाद खड़ा कर दिया है। टीजर को लेकर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, जिनमें इसे यौन रूप से आपत्तिजनक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ बताया गया है। ये टीजर कानूनी और सामाजिक बहस का कारण बन गया है।

टीजर ऑनलाइन आते ही दर्शकों के एक वर्ग ने सोशल मीडिया पर इसके कुछ सीन और थीम्स को लेकर नाराजगी और हैरानी जाहिर की है। आलोचकों का कहना है कि टीजर में दिखाया गया कंटेंट मर्यादा की सीमा से परे है और इसका युवाओं पर गलत असर पड़ सकता है। इस विवाद के साथ ही लोग ये भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर फिल्म में इतना बोल्ड किरदार करने वाली एक्ट्रेस कौन है।

बीट्रिज़ टौफेनबैक कौन हैं?

बीट्रिज़ टौफेनबैक (Beatriz Taufenbach) अभिनेत्री और मॉडल हैं और वो इस वक्त ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ के टीजर में इंटिमेट सीन में स्टार यश के साथ कैमरे पर दिखाई देकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीन के वायरल होने के बाद उनके बारे में खूब चर्चा शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ वाली शरबानी मुखर्जी अब कहां हैं, ‘बॉर्डर’ रिलीज होते ही बन गई थीं क्रश

बता दें कि शुरुआत में बीट्रिज़ टौफेनबैक को हॉलीवुड अभिनेत्री नताली बर्न समझा जा रहा था। हालांकि, निर्देशक गीतू मोहनदास ने पुष्टि की कि टीजर में दिख रही एक्ट्रेस बीट्रिज़ टौफेनबैक हैं। कीव में जन्मीं टौफेनबैक ने क्लासिकल बैले से अपने क्रिएटिव सफर की शुरुआत की। उन्होंने मॉस्को की बोल्शोई बैले अकादमी में ट्रेनिंग ली और फिर लंदन के रॉयल बैले स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखी। बाद में उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा और लेखिका और निर्माता के रूप में भी काम किया। टौफेनबैक वर्तमान में अपनी खुद की कंपनी, 7हेवन प्रोडक्शंस चलाती हैं। हालांकि उनकी फिल्म करियर या अन्य प्रोजेक्ट के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं।

महिला आयोग ने CBFC को किया अलर्ट

फिल्म को लेकर हो रहा विवाद तब और गंभीर हो गया जब कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने इस पर आपत्ति जताई और कथित तौर पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को टीजर के कंटेंट की जांच करने के लिए अलर्ट किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कानूनी शिकायत भी दर्ज की गई है, जिसमें टीजर के कुछ सीन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। अब CBFC से उम्मीद की जा रही है कि टीजर को रिव्यू किया जाएगा और फिल्म की आधिकारिक रिलीज से पहले किसी तरह के बदलाव की जरूरत है या नहीं, इस पर फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘शार्क टैंक इंडिया’ को टक्कर देने आ रहा है सुनील शेट्टी का रियलिटी शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’, कब-कहां देखें

आम आदमी पार्टी (AAP) की कर्नाटक इकाई की महिला विंग ने फिल्म के टीजर को अश्लील बताते हुए उस पर कड़ा ऐतराज जताया है। AAP की राज्य सचिव उषा मोहन ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर राज्य सरकार की इस संस्था से टीज़र को देखने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

अपने पत्र में उषा मोहन ने लिखा,“यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस टीजर में अश्लील दृश्य दिखाए गए हैं। इसमें उम्र से संबंधित कोई चेतावनी (डिस्क्लेमर) नहीं दी गई है। ऐसे दृश्य, जो महिलाओं को ठीक से सांस भी न लेने दें, हमारे देश में स्वीकार नहीं किए जा सकते। यह नारी गरिमा को ठेस पहुंचाता है और कन्नड़ संस्कृति का अपमान करता है।”