डिजिटल मीडिया के इस दौर में लगभग हर दिन कोई ना कोई सनसनी वीडियो सामने आ जाता है। इसी बीच असम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के वीडियो ने भी इंटरनेट पर खलबली मचा दी है, क्योंकि वो अपने वीडियो में एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ नजर आ रही हैं। हम बात कर रहे हैं अर्चिता फुकन की, जिन्हें इंस्टाग्राम पर बेबीडॉल आर्ची के नाम से जाना जाता है।

वैसे तो आर्ची के बैकग्राउंड के बारे में खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वो असम की रहने वाली हैं। वो इस वक्त ट्रेंडिंग ऑडियो डेम अन ग्रर पर रील बनाने से चर्चा में आई थीं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक ट्रांजिशन वीडियो है। इसमें वो पहले कैजुअल ड्रेस में दिखाई देती हैं और फिर साड़ी पहनकर बोल्ड लुक में सामने आती हैं। इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और कथित तौर पर इसे दस लाख से ज्यादा बार देखा गया।

जब ये रील वायरल हुई थी उनके बारे में लोगों ने सर्च करना शुरू किया और उनकी प्रोफाइल में कई आपत्तिजनक कंटेंट भी देखा गया। बेबीडॉल आर्ची के इंस्टाग्राम हैंडल पर अमेरिकन एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री आइकन केंड्रा लस्ट के साथ एक तस्वीर भी मिली, जो काफी वायरल हो रही है।

एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन करने के कयास

जिस तरह की पोस्ट और जिन लोगों के साथ आर्ची ने तस्वीरें शेयर की हैं, उन्हें देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने अमेरिकन एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली है। केंड्रा के साथ आर्ची ने जो तस्वीर शेयर की है, उसके कैप्शन में, आर्ची ने केंड्रा लस्ट के आत्मविश्वास, काम और सफलता की तारीफ की है।

इंस्टाग्राम पर बढ़ें फॉलोअर्स

आर्ची के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स भी तेजी से बढ़े हैं। कुछ समय में 670K से बढ़कर उनके फॉलोवर्स 727K हो गए हैं। अर्ची को लेकर जब कयास लगाए गए कि वो पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन कर चुकी हैं, इस पर सफाई देने की बजाय आर्ची ने केंड्रा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “उसने कहा ‘LUST’ और मैंने शर्तें पढ़े बिना ही साइन अप कर लिया। अंदाजा लगाइए कि मेनू में क्या है और क्या नहीं…”