Who Is Ayesha Khan Enters In Bigg Boss 17: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी चर्चा में है। खबरों में सामने आ रहा है कि शो में मेकर्स एक नया धमाका करने वाले हैं। मेकर्स बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान को लेकर आने वाले हैं। जी हां, ये वही आयशा खान हैं, जिनका नाम मुनव्वर फारुकी के साथ जुड़ चुका है और वो टू-टाइमिंग का भी आरोप लगा चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपको आयशा खान के बारे में बता रहे हैं। चलिए जानते हैं….
खबरों की मानें तो मेकर्स मुनव्वर फारुकी के सामने आयशा खान की एंट्री करवाने वाले हैं। वो वीकेंड का वार स्पेशल में हिस्सा लेने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वो मुनव्वर फारुकी के सामने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासे करने वाली हैं। अब दोनों के फेसऑफ के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। लोग जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं कि आखिर आयशा खान स्टैंडअप कॉमेडियन को लेकर क्या खुलासे करने वाली हैं और मुनव्वर टू-टाइमिंग के आरोपों को स्वीकारेंगे या नहीं।
आयशा खान ने मुनव्वर पर लगाया था टू-टाइमिंग का आरोप
गौरतलब है कि आयशा खान ने कुछ दिनों पहले ही एक इंटरव्यू में बिना मुनव्वर फारुकी का नाम लिए उन पर टू-टाइमिंग के आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड नाजिला सीताशी और उनके साथ टू-टाइमिंग का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि शो का एक कंटेस्टेंट, जो तलाकशुदा है और एक बेटे का पिता है। वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ-साथ उन्हे भी डेट कर चुका है। आयशा खान के इन आरोपों ने इंडस्ट्री में तहलका ही मचा दिया था। इसके बाद अब आयशा खान को बिग बॉस के मेकर्स ने शो में आने के लिए न्यौता दे दिया है। ऐसे में आगे का खेल देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि आगे क्या होता है।
कौन हैं आयशा खान?
वहीं, अगर अब आयशा खान के बारे में बात की जाए तो वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस हैं। वो एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में बतौर जूनियर आर्टिस्ट नजर आ चुकी हैं। ‘बिग बॉस’ में आने से पहले वो तेलुगू फिल्म ‘मुखाचित्रम’ में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं आयशा, अफसाना खान के म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।