Tripti Dimri On Working With Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया। इसमें जहां लोगों को रणबीर और रश्मिका की केमिस्ट्री और रोमांटिक सीन खूब पसंद आया। वहीं, तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर का इंटीमेट सीन भी काफी सुर्खियों में रहा है। इसमें एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ जमकर बोल्ड सीन दिए और सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। उनका कैरेक्टर ऐसा था कि वो रश्मिका पर भी भारी पड़ गया। इसी बीच उन्होंने एक्टर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया है।

‘एनिमल’ में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने जोया का रोल प्ले किया। रणबीर और तृप्ति के बीच फिल्माया गया इंटीमेट सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग इसकी छोटी क्लिप को शेयर कर रहे हैं और इस पर खूब बातें हो रही है। रश्मिका से ज्यादा तृप्ति के साथ रणबीर के बोल्ड सीन की चर्चा हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रणबीर कपूर के साथ काम करके अच्छा लगा। एक्ट्रेस ‘एनिमल’ स्टार की तारीफ करते हुए आगे कहती हैं कि रणबीर एक ग्रेट एक्टर होने के साथ-साथ वार्म एंड वेलकमिंग नेचर के इंसान हैं।

रणबीर कपूर के साथ आगे भी करना चाहती हैं काम

रणबीर कपूर के साथ तृप्ति अपनी केमिस्ट्री को लेकर कहती हैं कि उनकी और रणबीर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए ऑडियंस ने जिस कदर प्यार लुटाया है। वो उन्हें बहुत अच्छा लगा। इसके साथ ही ‘एनिमल’ की सेकंड एक्ट्रेस ने आशा जताते हुए कहा कि वो रणबीर के साथ भविष्य में जरूर काम करेंगी।

जानिए तृप्ति डिमरी के बारे में

इसके साथ ही अगर तृप्ति डिमरी के बारे में बात की जाए तो वो बॉलीवुड में पिछले 6 सालों से एक्टिव हैं। उन्होंने 2017 में फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरे चुकी हैं। एक्ट्रेस ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कला’, ‘बुलबुल’ और ‘लैला मजनू’ में काम किया है।

अनुष्का शर्मा के भाई संग जुड़ चुका नाम

इतना ही नहीं तृप्ति अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, कहा जाता है कि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और वो जुलाई, 2023 में अलग हो गए थे। मालूम हो कि तृप्ति की ‘बुलबुल’ और ‘कला’ को कर्णेश के प्रोडक्शन हाउस के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले बनाया गया था।