हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल 100 से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ पाती हैं। कहा जाता है कि सभी सफल बॉलीवुड फिल्में एक ही फॉर्मूले पर चलती हैं, जिसमें रोमांटिक सीन, बेहतरीन म्यूजिक और एक्टर्स की फैन फॉलोइंग शामिल है। कई बार ऐसा भी होता है कि एक्टर्स का डेब्यू भी कमाल कर जाता है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा जाने के बाद क्लासिक मूवीज की लिस्ट में शामिल हो जाती है। 70 के दशक में आई कई फिल्में क्लासिक साबित हुईं, जिनमें ‘बॉबी’, ‘आनंद’, ‘चुपके-चुकपे’ और ‘दीवार’ शामिल हैं।
ऐसे ही 80 के दशक की ‘चमेली की शादी’, ‘जाने भी दो यारों’ समेत कई फिल्में आज भी क्लासिक की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे ही 90 के दशक में ‘अंदाज अपना-अपना’ , ‘आशिकी’ बेहतरीन फिल्में साबित हुई। 2000 के बाद ‘वीर जारा’ का भी खूब बोलबाला रहा। मगर क्या किसी ने सोचा है नए बॉलीवुड की वो कौन सी फिल्में हैं, जिन्हें आने वाले सालों में क्लासिक मूवीज का दर्जा दिया जाएगा।
ये सवाल जब रेडिट पर पूछा गया तो तमाम यूजर्स ने अपनी-अपनी पसंद की फिल्मों के नाम बताए और इनमें सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख की फिल्में के नाम भी शामिल हैं। सबसे ज्यादा यूजर्स ने सलमान खान की फिल्म का नाम लिया है। ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए कहा गया कि ये क्लासिक मूवी होने वाली है। इसके साथ ही ‘दंगल’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होने की संभावना जताई गई।
सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत और वर्ल्ड वाइड कुल 918.18 का बिजनेस किया था। ये फिल्म साल 2015 में आई थी। वहीं बात अगर आमिर की ‘दंगल’ की करें तो इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ का बिजनेस किया था और अब तक इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई है। ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी।
इनके अलावा ‘सुलतान’, ‘तुम्बाड’ और ‘अंधाधुन’, ‘मसान’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘लापता लेडीज’ का नाम भी क्लासिक फिल्मों की लिस्ट के लिए सुझाया जा रहा है।
सलमान खान की ‘सुलतान’ 2016 में आई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300.45 करोड़ का बिजनेस किया था। ‘मसान’ फिल्म साल 2015 में आई थी और इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस ने पर कमाल ना दिखाया हो, लेकिन इसे खूब तारीफ मिली थी। ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ साल 2018 में आई थी और इस फिल्म ने 27.05 का कलेक्शन किया था।
इस वक्त ‘सैयारा’ फिल्म थिएटर में धमाल मचा रही है और इसकी दीवानगी अलग ही देखने को मिल रही है। शोज हाउसफुल जा रहे हैं और अहान पांडे की एक्टिंग और फिल्म की लव स्टोरी को बहुत पसंद किया जा रहा है। इससे पहले ऐसी कौन सी फिल्में थीं, इसके बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें…