‘ये दिल आशिकाना’ फिल्म से सुपरहिट होने वाली एक्ट्रेस जीविधा शर्मा अचानक गायब हो गईं। सिल्वर जुब्ली फिल्म देने वाली जीविधा परदे से क्यों गायब हो गईं और फिल्मों में वो क्यों नजर नहीं आईं इन सब सवालों का जवाब उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में दिया है।

द लल्लनटॉप से बातचीत में जीविधा ने बताया कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था और ना कहने की वजह से उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गईं। जीविधा ने बताया कि वो उस दौर में लगभग हर निर्देशक से मिलीं, वो ये दिल आशिकाना के बाद हॉट प्रॉपर्टी बन गई थीं। मैं बहुत से प्रोड्यूसर्स से मिली। जीविधा ने कहा कि मैं नाम नहीं लूंगी लेकिन काम के लिए भागदौड़ चल रही थी और आसान नहीं था। लोगों ने कॉम्प्रमाइज करने को कहा, मैं इसके लिए रेडी नहीं थी। जीविधा ने कहा कि वो अपनी इंटेग्रिटी के साथ काम करना चाहती थी। आप मुझसे कितनी ही देर तक काम करवा लो मगर मैं कॉम्प्रमाइज नहीं कर सकती और यही मेरे करियर में बैरियर बन गया।”

जीविधा ने कहा कि ये गुस्सा दिलाने वाला और दुख से भरा हुआ है। मैं ये नहीं कह रही कि सही क्या है और गलत क्या है। लेकिन सबको एक तराजू में रखना गलत है। जीविधा ने बताया कि शुरू-शुरू में तो कॉम्प्रमाइज का मतलब ही समझ में नहीं आया, लेकिन जब मैं लोगों से मिली तो कुछ ने बहुत ही अन-नैचुरल तरीके से फिजिकल होने की कोशिश की। जीविधा ने बताया कि लोग बात करते हुए करीब आ जाते थे छूकर बोलते थे आप सुंदर हो मैं आपको पसंद करता हूं। जीविधा ने बताया कि वो ऐसे लोगों से दूरी बनाने लगी और नतीजा ये हुआ कि एक के बाद एक सारे प्रोजेक्ट्स उनसे छिन गए, अच्छा खासा ऑफर आता मगर हाथ से निकल जाता। जीविधा ने कहा कि आप कल्पना कीजिए ये सब ये दिल आशिकाना के बाद हुआ। जो इतनी बड़ी और सक्सेसफुल सिल्वर जुब्ली फिल्म देने के बाद ये सब देखना पड़ा।”

कुणाल कामरा ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, सलमान खान का गाना शेयर कर कहा: ‘इससे अच्छा मेंटल हॉस्पिटल में…’

जीविधा ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा कि लोग मुझे कहते हैं तुम सही लोगों से नहीं मिली लेकिन कौन हैं ये सही लोग? मैं जो कर सकती थी सब किया, फिर गलती कहां हुई? जीविधा ने कहा कि साल 2002 में ये दिल आशिकाना हुई थी इतनी बड़ी हिट फिल्म थी लेकिन जितने भी अवॉर्ड होते हैं उसमें अवॉर्ड तो छोड़िये मुझे नॉमिनेशन तक नहीं मिला। मुझे किसी ने इनवाइट नहीं किया। मैं अजनबियों की तरह भटक रही थी इंडस्ट्री में। सबको मालूम था मैं स्टार बन गई थी लेकिन मुझे डेब्यू का नॉमिनेशन भी नहीं मिला। मेरा दिल टूट गया और मैं कई दिनों तक रोती रही। सेल्फ वर्थ पर डाउट होने लगा था, मैं तो ये भी सोचने लगी थी कि कहीं कॉम्प्रमाइज करना जरूरी तो नहीं? कहीं सब यही तो नहीं करती, मैं नहीं करूंगी तो काम नहीं मिलेगा? जीविधा ने कहा कि मेरी मेंटल हेल्थ तबाह हो गई थी मैं बहुत बुरे हाल में थी। मेरा कॉन्फिडेंस खत्म हो गया था। कई बड़े प्रोजेक्ट्स हाथ से निकल गए उसमें अजय देवगन के साथ एक फिल्म गई और एक इमरान हाशमी के साथ। एक और फिल्म थी एक अच्छे डायरेक्टर के साथ। ये सब मेरे पास आई मगर मैं नहीं कर सकी।

जब ओम पुरी ने पहली पत्नी को प्रेग्नेंसी के दौरान किया था चीट, सीमा कपूर का खुलासा: मिसकैरेज हुआ तो सेक्रेटरी से…

जीविधा ने आगे कहा कि लोग सवाल करते थे तुम क्यों मना कर रही हो जब बाकी लड़कियां कर रही हैं तुममें ऐसा क्या है? इस इनकार की वजह से अपमान तो मिला ही कदम कदम पर सवाल भी उठाए गए।

22 साल की नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू पर मां काजोल का खुलासा, नए एक्टर्स को दी सलाह: ‘नाक बदलो, हाथ बदलो…’

जीविधा को जब हिंदी फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया तो उन्होंने पंजाबी फिल्मों का रुख किया फिर टीवी में भी काम किया। साल 2016 में जीविधा ऋतिक रोशन की फिल्म मोहन जोदाड़ो में नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन की मां का रोल किया था। फिलहाल उन्होंने हिसाब बराबर फिल्म बनाई जो ओटीटी पर रिलीज हुई।